होव: भारत की युवा महिला ओपनर शैफाली वर्मा ने रविवार को इंग्लैंड दौरे पर एक बार फिर अपनी चमक बिखेरी और विस्फोटक पारी खेली। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय फैंस को शैफाली वर्मा का धूमधड़ाका देखने को मिला।
17 साल की शैफाली वर्मा ने होव में खेले जा रहे दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में दमदार पारी खेलकर भारत को शानदार शुरूआत दिलाई। दाएं हाथ की बल्लेबाज ने अपनी आक्रमकता से इंग्लिश गेंदबाजों को दिन में ही तारे दिखा दिए।
शैफाली वर्मा ने 38 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.31 का रहा। यह देखने में साधारण लग रहा है कि शैफाली वर्मा का प्रदर्शन उनकी छवि के मुताबिक आक्रामक नहीं रहा, लेकिन इसमें एक इंग्लिश गेंदबाज के साथ उनका बदला छिपा है। जी हां, शैफाली ने भारतीय पारी के चौथे ओवर में लगातार पांच चौके जमाए।
बता दें कि शैफाली वर्मा को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में कैथरीन ब्रंट ने खाता नहीं खोलने दिया था और पहले ही ओवर में क्लीन बोल्ड करके डगआउट भेज दिया था। वर्मा ने पिछले मैच का बदला आज निकाला। ब्रंट द्वारा किए पारी के चौथे ओवर में वर्मा ने दूसरी गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक लगातार पांच चौके जमाए।
इसके अलावा शैफाली वर्मा ने स्मृति मंधाना (20) के साथ मिलकर 70 रन की साझेदारी करके भारतीय टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। स्मृति मंधाना ने 16 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए। डेविस ने विलियर्स के हाथों कैच आउट कराकर मंधाना की पारी का अंत किया और इसी के साथ यह साझेदारी भी टूटी। फिर दो गेंद बाद ही शैफाली वर्मा भी विलियर्स की गेंद पर सिवर को कैच थमाकर आउट हुईं। यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय महिला टीम इस शानदार शुरूआत का फायदा किस तरह उठाती है और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए क्या लक्ष्य रखती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल