ढाका: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंड और कप्तान शाहिद अफरीदी ने बाग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम का ऐतिहासिक बल्ला नीलामी में खरीदा है। अफरीदी ने इस बल्ले को खरीदने के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई। इस बल्ले को अपने नाम करने के लिए अफरीदी ने 20 हजार डॉलर( लगभग 15 लाख भारतीय रुपये) खर्च किए।
पिछले महीने मुश्फिकुर ने घोषणा की थी कि कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए राहत कार्यों में मदद के लिए वह अपने बल्ले को नीलाम करेंगे। उन्होंने इस बल्ले से 2013 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था और बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। आज भी वो बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा(3) दोहरे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं।
अफरीदी ने अपने संस्थान शाहिद अफरीदी फाउंडेशन के लिए इस यादगार बल्ले को खरीदा। अफरीदी के बल्ला खरीदने के बाद मुश्फिकुर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'शाहिद अफरीदी ने अपने संस्थान के लिए इस बल्ले को खरीदा है। मैं खुद को गौरवान्वित और सम्मानित महसूस करता हूं कि उनके जैसा कोई व्यक्ति हमारे अच्छे काम से जुड़ रहा है।'
मुश्फिकुर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का एक वीडियो संदेश को अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया। इस वीडियों में उन्होंने कहा, 'आप जो काम कर रहे हैं वह बहुत अच्छा है। केवल असली नायक ही ऐसा करते हैं। हम ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जहां हमें एक-दूसरे के प्यार और समर्थन की जरूरत है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल