कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। मैथ्यू वेड ने पारी के 19वें ओवर में शाहीन अफरीदी की गेंदों की जमकर धुनाई करते हुए अपनी टीम को एक ओवर और 5 विकेट शेष रहते जीत दिला दी। शाहीन के इस ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर वेड ने लगातार तीन छक्के जड़कर मैच खत्म कर दिया।
ऐसे में टीम के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी ने अपने होने वाले दामाद शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी से खुश नहीं हैं। उन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में टीम की हार के बाद कहा कि शाहीन अफरीदी को 19वें ओवर में बेहतर गेंदबाजी करनी चाहिए थी। शाहिद ने ‘समा टीवी चैनल’ पर कहा, 'मैं शाहीन के प्रदर्शन से खुश नहीं हूं। हसन अली ने कैच टपका दिया इसका यह मतलब नहीं है कि आप लगातार तीन छक्के दे दो।'
शाहीन को करना चाहिए था दिमाग का इस्तेमाल
उन्होंने कहा, 'शाहीन के पास अच्छी गति है और उसे समझदारी से इसका इस्तेमाल करना चाहिये था। भले ही कैच छूट गया हो। उन्हें अपने दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए था और अपनी गति का इस्तेमाल करते हुए ऑफ स्टंप के बारह यॉर्कर डालने पर ध्यान देना चाहिये था। वह उस तरह का गेंदबाज नहीं है जिसके खिलाफ ऐसे रन बने।'
शाहीन अफरीदी ने मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी के पहले ओवर में ही आरोन फिंच को एलबीडब्लू करके चलता कर दिया था। लेकिन मैच का अंत इस तरह होगा उन्होंने कभी ख्वाब में भी नहीं सोचा होगा। शाहीन सेमीफाइनल में 4 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट हासिल कर सके। उन्होंने अपने आखिरी ओवर में 22 रन दिए।
शाहीन और अक्सा की होगी सगाई
शाहिद अफरीदी की सबसे बड़ी बेटी अक्सा अफरीदी की शादी की चर्चा चली थी। दोनों परिवार इसके लिए राजी हैं। आधिकारिक तौर पर सगाई का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन दोनों जल्दी ही विवाह बंधन में बंध जाएंगे। शाहीन अफरीदी के परिवार ने शाहिद के परिवार के साथ रिश्ते की पहल की थी। जिसे शाहिद अफरीदी ने सहजता के साथ स्वीकार कर लिया।
वर्ल्ड कप में झटके 7 विकेट, भारत के खिलाफ दिलाई जीत
शाहीन अफरीदी के लिए सेमीफाइनल से पहले पूरा टी20 वर्ल्ड कप शानदार रहा है। उन्होंने भारत के खिलाफ शानदार शुरुआत करते हुए टीम को जीत दिलाई थी और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 6 मैच की 6 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 24.14 के औसत और 7.04 की इकोनॉमी के साथ 7 विकेट अपने नाम किए। भारत के खिलाफ 31 रन देकर 3 विकेट उनका वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल