लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की सोमवार को श्रीलंका जाने की फ्लाइट छूट गई, जिससे वह शुरूआती लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में अपनी फ्रेंचाइजी गॉल ग्लैडिएटर्स के कम से कम पहले दो मैचों में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अफरीदी ने इस घटना के बारे में ट्वीट किया, जिससे टूर्नामेंट के आयोजकों की परेशानी और बढ़ गयी क्योंकि पहले ही कई बड़े खिलाड़ी इससे हट गये हैं।
अफरीदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'आज सुबह कोलंबो की फ्लाइट छूट गयी। चिंता की कोई बात नहीं, मैं जल्द ही एलपीएल में गॉल ग्लैडिएटर्स की ओर से हिस्सा लेने के लिये पहुंच जाऊंगा। जल्द ही टीम के साथियों के साथ जुड़ने के लिये तैयार हूं।' गॉल ग्लैडिएटर्स को अपना पहला मैच 27 नवंबर को जाफना स्टैलियंस के खिलाफ खेलना था जबकि उसे दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: 28 और 30 नवंबर को खेलना है।
अफरीदी को गॉल ग्लैडिएटर्स का कप्तान बनाया गया था क्योंकि श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद क्रमश: तैयारियों की कमी और राष्ट्रीय टीम की प्रतिबद्धताओं के कारण उपलब्ध नहीं हो पाये थे। अफरीदी की अनुपस्थिति में उप कप्तान भानुका राजपक्षे पहले कुछ मैचों में ग्लैडिएटर्स की कप्तानी कर सकते हैं।
बता दें कि शाहिद अफरीदी ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के नॉकआउट मैचों के लिए मुल्तांस सुल्तांस का प्रतिनिधित्व किया था। इसमें उनकी टीम कमाल नहीं कर सकी और टीम फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी थी। अफरीदी का प्रदर्शन भी लचर रहा था और एक मैच में वह बिना खाता खोले आउट हुए थे। उनका पीएसएल 2020 में प्रदर्शन रहा दो मैचों में तीन विकेट लेना और 12 रन बनाना। अफरीदी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया था।
लंका प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण से पहले ही कई दिग्गज अपना नाम वापस ले चुके हैं। पिछले सप्ताह क्रिस गेल ने निजी कारणों का हवाला देकर प्रतियोगिता से नाम वापस लिया। श्रीलंका के सबसे चर्चित खिलाड़ी लसिथ मलिंगा ने तैयारी का पर्याप्त समय नहीं मिलने का हवाला देते हुए नाम वापस लिया। इसके अलावा सरफराज अहमद, मोहम्मद हफीज, फाफ डु प्लेसिस, रवि बोपारा और लियाम प्लंकेट भी अपना नाम वापस ले चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल