नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराना भी जीतने के बराबर ही होगा। पाकिस्तान की टीम साउथैम्प्टन में बुधवार से अपने टेस्ट अभियान की शुरूआत करेगी। अफरीदी ने क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम डॉट पीके से बातचीत करते हुए कहा, 'जब टेस्ट मैच की बात आती है तो इंग्लैंड की स्थितियां काफी मुश्किल होती हैं। मुझे अपनी टीम से काफी उम्मीदें हैं और मुझे लगता है कि अगर वो सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब हुए तो जीतने के बराबर ही होगी।'
अफरीदी ने ध्यान दिलाया कि हेड कोच और प्रमुख चयनकर्ता मिस्बाह उल हक, बल्लेबाजी कोच यूनिस खान, गेंदबाजी कोच वकार यूनिस व स्पिन कोच मुश्ताक अहमद के पास इंग्लैंड में खेलने का अपार अनुभव है। अफरीदी ने कहा, 'मेरे ख्याल से इस प्रबंधन की उपस्थिति हमारी टीम के लिए अच्छी है और मुझे विश्वास है कि पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को सेशन दर सेशन मार्गदर्शन देने में कामयाब होंगे।'
अफरीदी ने यह भी कहा कि उन्हें सीरीज के दौरान बाबर आजम से विशेष प्रदर्शन की उम्मीद है। बूम-बूम अफरीदी ने कहा, 'बाबर शानदार प्रतिभा है और मुझे नहीं लगता कि वह कप्तानी का दबाव अपने ऊपर लेगा। उसका खेल सुधरा है और उसे चुनौतियां पसंद हैं। वह पाकिस्तान बल्लेबाजी की रीढ़ बनने वाला है और वह काफी फोकस्ड है। आगामी दिनों में वह पाकिस्तान को अकेले के दम पर मैच जिताएगा।'
पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण के बारे में बात करते हुए अफरीदी ने कहा, 'मुझे नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी का भविष्य काफी सुनहरा नजर आ रहा है। हमारे पास वहाब रियाज, मुहम्मद अब्बास, मोहम्मद आमिर और सोहेल खान के रूप में अनुभवी तेज गेंदबाज हैं, जो इंग्लैंड में इन युवाओं की मदद कर सकते हैं।'
अफरीदी ने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के साथ-साथ स्पिनर्स का सामना करना आसान नहीं होगा क्योंकि मेहमान टीम के पास अनुभवी यासिर शाह मौजूद है। पूर्व पाक कप्तान ने कहा, 'एक बार आप पाकिस्तान टीम में चयनित हो जाएं तो फिर आपसे इस स्तर पर सीखने की नहीं बल्कि प्रदर्शन करने की उम्मीद की जाती है। अगर आप किसी को टेस्ट मैच के लिए चुन रहे हैं तो फिर उसे प्रदर्शन करके दिखाने की जरूरत है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल