'मैंने भारत में लोगों को कचरे के डिब्बे से खाना खाते देखा है', कपिल के बयान पर बोले अफरीदी

Shahid Afridi on Kapil Dev: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कपिल देव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शोएब अख्तर के बयान का समर्थन किया है।

SHAHID AFRIDI
SHAHID AFRIDI  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • शाहिद अफरीदी ने किया शोएब अख्तर का समर्थन
  • अफरीदी ने अख्तर के बयान पर कपिल देव की टिप्पणी पर दी तीखी प्रतिक्रिया
  • शोएब अख्तर ने भारत-पाकिस्तान सीरीज के जरिए धन जुटाने का प्रस्ताव दिया था

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में धनराशि जुटाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज करने के शोएब अख्तर के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि इस मामले में उन्हें कपिल देव की प्रतिक्रिया से निराशा हुई। अफरीदी ने कोहाट में संवाददाताओं से कहा कि उन्हें भारतीय के पूर्व हरफनमौला कपिल और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व अध्यक्ष राजीव शुक्ला की टिप्पणियों पर आश्चर्य हुआ जिन्होंने अख्तर के सुझाव को नकार दिया था।

अफरीदी ने कहा, ‘‘पूरी दुनिया कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रही है। इस दुश्मन को हराने के लिए हमें हमारे क्षेत्र में एकता की जरूरत है। ऐसे में इस तरह की नकारात्मक टिप्पणियों से कोई मदद नहीं मिलेगा।’’

अफरीदी ने कहा, ‘‘मुझे भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के शोएब अख्तर के सुझाव में कुछ भी गलत नहीं दिखता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कपिल की प्रतिक्रिया ने मुझे हैरान किया क्योंकि मैंने भारत के वीडियो देखे हैं जिसमें लोग कूड़े के डिब्बे से खाना निकालकर खा रहे हैं। मेरा मानना है कि संकट के समय इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए।’’

शाहिद अफरीदी ने कहा कि उनकी चैरिटी को समर्थन करने के बाद हरभजन सिंह और युवराज सिंह के बारे में जिस तरह की ‘नकारात्मक टिप्पणियां’ हुई, वो उससे हैरान हैं। गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी पाकिस्तान मे कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान संघर्ष कर रहे गरीबों की मदद कर रहे हैं जिसका सोशल मीडिया पर युवी और भज्जी ने समर्थन किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर