क्या शाकिब अल हसन का करियर खत्म? बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने लिया ये बड़ा फैसला

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 09, 2022 | 20:50 IST

Shakib al Hasan rested by BCB: क्या बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का करियर अब लगभग समाप्त हो रहा है, क्योंकि बीसीबी ने उनको अचानक लंबा आराम देने का फैसला किया है।

Shakib al Hasan rested by BCB
शाकिब अल हसन को दिया गया आराम  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • खतरे में शाकिब अल हसन का करियर?
  • बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला
  • बोर्ड के साथ तनातनी के बाद अचानक आया ऐसा फैसला

बांग्लादेश के शीर्ष आलराउंडर शाकिब अल हसन को ‘मानसिक तनाव’ और ‘थकान’ के कारण 30 अप्रैल तक क्रिकेट के सभी प्रारूपों से आराम दिया गया है जिसके कारण वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठ अप्रैल तक चलने वाली आगामी श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग की किसी फ्रेंचाइजी द्वारा नहीं चुने गए 34 साल के शाकिब को शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए एकदिवसीय और टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। ऐसे में सवाल ये भी उठने लगा है कि क्या शाकिब का करियर अब खत्म होने के कगार पर है।

अफगानिस्तान के खिलाफ हाल में बांग्लादेश की श्रृंखला के बाद शाकिब ने कहा था कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह टीम में ‘यात्री’ की तरह हैं जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने उन्हें जरूरी ब्रेक देने का फैसला किया। शाकिब ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन एकदिवसीय और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 74 रन बनाए और सात विकेट चटकाए।

बीसीबी के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह मानसिक रूप से तनाव में और थका हुआ था। उसने मुझे कहा कि इस समय वह क्रिकेट के किसी प्रारूप का लुत्फ नहीं उठा रहा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह मानसिक रूप से थका हुआ और तनाव में था इसलिए सीईओ और अध्यक्ष के साथ चर्चा के बाद हमने उसे 30 अप्रैल तक क्रिकेट के सभी प्रारूप से आराम देने का फैसला किया।’’

साफ-साफ बताओ देश के लिए खेलना है या नहीं, शाकिब के इस कदम से भड़का बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

लगभग दो महीने के ब्रेक का मतलब है कि शाकिब ढाका प्रीमियर लीग में भी नहीं खेल पाएंगे जहां उन्हें मोहम्मडन स्पोर्टिंग का प्रतिनिधित्व करना था। यूनुस ने कहा, ‘‘शाकिब एक आलराउंडर है, वह हमारे लिए महत्वपूर्ण है। विश्व कप करीब है, हम उसे एक और बड़ी श्रृंखला के लिए टीम में चाहते थे लेकिन अगर खिलाड़ी नहीं खेलना चाहता और लुत्फ नहीं उठा रहा तो हम उसे पूरा आराम देना चाहते हैं जिससे कि वह परिवार के साथ समय बिता सके।’’

शाकिब ने रविवार को कहा था कि वह तनाव महसूस कर रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला खेलने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से फिट नहीं है जिसके बाद बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर