जानिए मैदान पर पति की शर्मनाक हरकत पर क्या बोलीं शाकिब की पत्नी उम्मे अहमद, फेसबुक पर लिखा ये पोस्ट

Ummey Ahmed on Shakib al Hasan: शाकिब अल हसन की मैदान पर शर्मनाक हरकत को लेकर उनकी पत्नी उम्मे अहमद ने रिएक्ट किया है। उम्मे ने अपने पति का बचाव किया है।

Shakib Al Hasan wife Ummey Ahmed
शाकिब अल हसन और उम्मे अहमद 
मुख्य बातें
  • शाकिब अपने खराब व्यवहार की वजह से चर्चा में हैं
  • उन्होंने स्टंप पर लात मारी और अंपायर से बदतमीजी की
  • उम्मे अहमद ने शाकिब की हरकत पर रिएक्ट किया है

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) के दौरान मैदान पर अपने व्यवाहर के कारण चर्चा में बने हुए हैं। वह शुक्रवार को मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और अबाहानी लिमिटेड के मैच में गुस्से में दो बार अपना आपा खो बैठे थे। मोहम्मडन स्पोर्टिंग के कप्तान शाकिब ने पगबाधा की अपील को खारिज होने के बाद लात मारकर स्टंप गिरा दिया था और बाद में स्टंप उखाड़कर जमीन पर पटक दिया था। उन्होंने अंपायर से बहस की और जोर जोर से चिल्लाए।। 

शाकिब की पत्नी ने किया बचाव

शाकिब के गलत व्यवाह की जमकर आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि शाकिब को इस तरह नहीं करना चाहिए था। वहीं, शाकिब की़ पत्नी उम्मे अहमद ने अपने पति की शर्मनाक हरकत का बचाव किया है। उनका कहना है कि शाकिब के खिलाफ साजिश रची जा रही है। उम्मे ने फेसबुक पर लिखा, 'मैं इस घटना को वैसे ही एंजॉय कर रही हूं जैसा कि मीडिया कर रहा है। आखिरकार कोई टीवी चैनल पर कोई तो न्यूज आई। जो लोग तस्वीर को साफ से देख पाए उनका सपोर्ट पाकर अच्छा लग रहा है, कम कम किसी को मुश्किल हालात के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत है।'

शाकिब पत्नी ने कहा है कि अंपायर के फैसले पर कोई बात नहीं हो रही जबकि ऑलराउंडर को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शाकिब को विलेन बनाने का प्रयास हो रहा है। उम्मे ने कहा, 'हालांकि ये देखना दुखद है कि मुख्य मुद्दे को मीडिया द्वारा दरकिनार कर दिया गया, जो गुस्सा दिखा सिर्फ उसे हाइलाइट किया गया..असल मसला अंपायर का फैसला था, जो नजरों में आया। हेडलाइन सच में दुखद है। मुझे लगता है कि उनके खिलाफ यह एक साजिश है ताकि उन्हें हर हालात का विलेन साबित किया जा सके। अगर आप क्रिकेट फैंस हैं तो अपने एक्शन को लेकर सतर्क रहें।'

शाकिब पर लगा बैन और जुर्माना

शाकिब को मैदानी विवाद के कारण कड़ा सजा मिली है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शाकिब को ढाकाप्रीमियर लीग के तीन मैचों से बैन कर दिया है। साथ ही उनपर साथ 5800 डॉलर (बांग्लादेशी पांच लाख टका) जुर्माना लगाया है। ढाका मेट्रोपोलिस की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष काजी इमाम अहमद ने कहा, 'मैच रैफरी की रिपोर्ट में कहा गया कि उसने दो अपराध किए। उसने स्टंब को लात मारी और फिर स्टंप उखाड़ा। इसके लिए उस पर तीन मैचों का प्रतिबंध और पांच लाख टका जुर्माना लगाया गया है।'

शाकिब ने अपनी हरकत पर मांगी माफी

गौरतलह है कि शाकिब ने अपनी हरकत पर माफी मांगी है। शाकिब ने हाल ही में अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'प्रिय प्रशंसकों और शुभचिंतकों, मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें आज के मैच में मेरे व्यवहार से दुख पहुंचा है। मेरे जैसे अनुभवी क्रिकेटर से यह बिल्कुल भी वांछनीय नहीं है, लेकिन कभी-कभी मैच के तनावपूर्ण माहौल में ऐसा हो जाता है। मैं सभी टीमों, टूर्नामेंट में शामिल सभी अधिकारियों और आयोजन समिति से ऐसी गलती के लिए माफी मांगता हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में इस तरह का काम नहीं करूंगा। सब को प्यार।'
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर