53वें जन्‍मदिन के मौके पर शेन वॉर्न के आधिकारिक हैंडल से आए ट्वीट ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

Shane Warne 53rd Birthday: शेन वॉर्न के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने दिवंगत ऑस्‍ट्रेलियाई लेग स्पिनर के लिए श्रद्धांजलि पोस्‍ट की, जो कि उनका 53वां जन्‍मदिन होता। शेन वॉर्न का इस साल मार्च में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया था।

Shane Warne
शेन वॉर्न 
मुख्य बातें
  • दिवंगत शेन वॉर्न का आज 53वां जन्‍मदिन होता
  • शेन वॉर्न के आधिकारिक हैंडल से हुए ट्वीट ने मचाई खलबलि
  • इस साल मार्च में शेन वॉर्न का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हुआ था

सिडनी: शेन वॉर्न के परिवार ने दिवंगत क्रिकेटर के 53वें जन्‍मदिन के मौके पर ट्विटर पर श्रद्धांजलि पोस्‍ट की। महान लेग स्पिनर का इस साल मार्च में 52 साल की उम्र में न‍िधन हो गया था। उनकी मृत्‍यु दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई थी। शेन वॉर्न के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने एक फोटो के साथ कैप्‍शन लिखा, 'विरासत आपको पक्ष देती है कि क्‍या महत्‍वपूर्ण है। यह व्‍यक्तिगत के जिंदगी की अमीरी, जिसमें उसने क्‍या पूरा किया और लोगों व जगहों पर उसका क्‍या प्रभाव रहा, शामिल है। शेन की विरासत हमेशा जिंदा रहेगी। जन्‍मदिवस की शुभकामनाएं। हमेशा हमारे दिल में रहेंगे।'

शेन वॉर्न के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हुए ट्वीट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। फैंस ने इस पोस्‍ट को काफी सकारात्‍मक अंदाज में लिया और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं भी दीं। एक फैन ने लिखा, 'मेरा दिल यह सोचकर तेजी से धड़का कि ये वॉर्न है। मैं कभी उनकी आवाज, उनकी लेग स्पिन, उनकी आंखें, उनकी जुबान, उनका औरा, उनका हावीपन कभी नहीं भूलूंगा। हमेशा आपको प्‍यार करेंगे वॉर्नी।'

एक और यूजर ने लिखा, 'आप सही मायने में सुपरस्‍टार से दुर्लभ ही मिलते हैं, जो कि सौम्‍य हो और आपको महसूस कराए कि आपकी जिम्‍मेदारी उसके स्‍तर की है। वो चाहे मैं हूं क्‍योंकि मैं बारमैन था और वो, जो टॉयलेट साफ करते हैं, सब बराबर हैं। जन्‍मदिन की बधाई शेन वॉर्न। आप हमेशा चकमते रहें।' एक और फैन ने कमेंट किया, 'किसी और के बारे में नहीं सोच सकता कि बढ़ते हुए किसका ज्‍यादा प्रभाव मुझ पर पड़ा। अभी भी कई बार लगता है कि वॉर्न मेरे आस-पास हैं। शेन का व्‍यक्तित्‍व शब्‍दों में बयां नहीं कर सकते।'

क्रिकेट इतिहास के महान क्रिकेटरों में से एक शेन वॉर्न ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 145 टेस्‍ट में 708 विकेट लिए। वह टेस्‍ट प्रारूप में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। वह मुथैया मुरलीधरन के बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 1000 विकेट लेने वाले भी दूसरे गेंदबाज हैं। उन्‍होंने 194 वनडे में 293 विकेट लिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर