विराट कोहली और उनकी कप्तानी को लेकर महान पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न ने कह दी बड़ी बात

क्रिकेट
भाषा
Updated Jan 24, 2022 | 22:13 IST

Shane Warne on Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिनर शेन वॉर्न ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर खास बयान दिया है। उन्होंने विराट की जमकर तारीफ भी की है।

Shane Warne praises Virat Kohli
शेन वॉर्न ने विराट कोहली को लेकर खास बात कही (AP/IANS) 
मुख्य बातें
  • विराट कोहली को लेकर शेन वॉर्न का खास बयान
  • टेस्ट क्रिकेट और विराट कोहली के संबंध में खास बात कही
  • हाल ही में विराट कोहली ने छोड़ी है भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी

दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने सोमवार को कहा कि विराट कोहली अपने आप में एक ‘प्रेरणादायक कप्तान’ रहे हैं लेकिन खेल के पारंपरिक प्रारूप के लिए उनके जुनून के बिना टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता कई देशों में कम हो जाती। कोहली ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की कमजोर टीम के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में 1-2 हार के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी। लेकिन लेग-स्पिन के इस पूर्व जादूगर  ने कहा कि कोहली का सबसे बड़ा योगदान क्रिकेट के सबसे कठिन प्रारूप को प्राथमिकता देना रहा है।

शेन वार्न ने ‘बुक माय शो’ पर प्रसारित हो रही अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘शेन’ के प्रचार के दौरान  पीटीआई-भाषा से विशेष बातचीत से कहा, ‘‘विराट बहुत अच्छे कप्तान थे और उन्होंने अपने साथियों को प्रेरित किया। मुझे लगता है कि रणनीतिक पहलुओं में वह सुधार कर सकता था लेकिन जहां तक कप्तानी का सवाल है तो उसने अपने साथियों को हर समय प्रेरित किया।’’

वॉर्न ने कहा कि कोहली ने जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा दिया, उससे भारत के पूर्व कप्तान के लिए उनके मन में सम्मान कई गुना बढ़ गया है। टेस्ट क्रिकेट में 709 विकेट लेने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने कहा, ‘‘सबसे पहले मैं कहना चाहूंगा कि विराट कोहली के लिए मेरे मन में काफी सम्मान है। मुझे लगता है कि वह एक शानदार क्रिकेटर और खेल के लिए महान दूत हैं। मुझे लगता है कि हम सभी को विराट कोहली और बीसीसीआई को टेस्ट क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद देना चाहिए । यह इस खेल का शीर्ष प्रारूप है।’’

इसे भी पढ़िएः भारत के खिलाफ जीत के बाद इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने कहा- 'जय श्री राम', पोस्ट हुआ वायरल

वॉर्न का मानना है कि अगर कोहली और भारतीय क्रिकेट बोर्ड टेस्ट क्रिकेट के महत्व को बनाये रखने के लिए जोर नहीं लगाया होता तो टी20 लीग के युग में लोगों का इस प्रारूप से मोहभंग हो जाता। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप क्रिकेट में खुद को परखना चाहते हैं, तो यह टेस्ट क्रिकेट में हो सकता है। टेस्ट हमारे खेल का सबसे कठिन प्रारूप है। अगर भारत और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को तवज्जो नहीं दी होती तो बहुत से अन्य देश शायद इससे दूर हो जाते।’’
वार्न ने कहा, ‘‘मैं विराट और बीसीसीआई का शुक्रगुजार हूं कि वह जिस तरह से खेल रहा है और वह खेल के लिए शानदार है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर