नई दिल्लीः जब से क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप यानी टेस्ट क्रिकेट में डे-नाइट टेस्ट और गुलाबी गेंद का नया फॉर्मूला अपनाया गया है, तब से एक बहस लगातार जारी रही है कि- लाल गेंद और गुलाबी गेंद में कौन सी बेहतर गेंद है। खिलाड़ियों की इस मामले में अलग-अलग राय रही है और अभी भी क्रिकेटर इस नए रंग-रूप में खुद को ढालने का प्रयास कर रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में इस समय डे-नाइट टेस्ट मैच जारी है और इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के महान पूर्व स्पिनर ने एक बड़ा आइडिया दे दिया है।
पूर्व आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा है कि अब से सभी टेस्ट मैचों में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि दर्शकों के लिए यह बहुत अच्छा है क्योंकि टीवी पर ये शानदार दिखती है। वॉर्न ने फॉक्स स्पोटर्स चैनल से कहा, " मैं पिछले कुछ साल से कह रहा हूं। मेरा मानना है कि सभी टेस्ट मैचों में गुलाबी गेंद इस्तेमाल होनी चाहिए। दिन के मैचों में भी।"
उन्होंने कहा, "गुलाबी गेंद को देखने में आसानी होती है। दर्शक भी आसानी से देख सकते हैं। टीवी पर भी देखने में यह अच्छी लगती है, इसलिए हमेशा गुलाबी गेंद का इस्तेमाल करना चाहिए।" वॉर्न ने साथ ही कहा कि लाल गेंद से गेंदबाजों को किसी भी तरह की मदद नहीं मिलती है।
पूर्व स्पिनर ने कहा, " लाल गेंद स्विंग नहीं होती है। इससे कोई मदद नहीं मिलती और 25 ओवरों के बाद यह नरम हो जाती है। इंग्लैंड में ड्यूक गेंद को छोड़कर यह बकवास है।" उन्होंने कहा, " 60 ओवरों के बाद इसे बदला जा सकता है क्योंकि यह नरम हो जाती है। मैं चाहूंगा कि हर टेस्ट में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल हो।"
इसके अलावा शेन वॉर्नर भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट का हाल देखकर बेहद खुश हैं। उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने खुशी जताई है कि गेंदबाजों को फायदा मिल रहा है और अब बड़े-बड़े स्कोर नहीं बन रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट का एक शानदार दिन। बॉल का बल्ले पर दबदबा और दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर। तकनीक का भी टेस्ट हो गया। प्लीज और सपाट पिचें और 450/500 के स्कोर नहीं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल