वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर शेन वॉटसन ने की भविष्यवाणी

क्रिकेट
भाषा
Updated Aug 21, 2022 | 09:34 IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है। 

Shane-Watson
शेन वाटसन  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सत्र के फाइनल के लिए तेज हो गई है दौड़
  • दक्षिण अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करके बढ़ा दिया है रोमांच
  • वॉटसन का मानना है कि भारत-पाकिस्तान नहीं हैं फाइनल की दौड़ से बाहर

दुबई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर शेन वॉटसन का मानना ​​है कि भारत और पाकिस्तान के पास कई मैच विजेता हैं और अगर ये दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के करीब नहीं पहुंचती हैं तो यह हैरानी भरा होगा।

तेज हो गई है टॉप 2 पोजीशन के लिए दौड़
मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र का फाइनल अगले साल खेला जाना है और लीग तालिका में शीर्ष दो स्थानों पर जगह बनाने की दौड़ तेज हो गई है। पिछले सत्र का उप विजेता भारत अपने छह शेष डब्ल्यूटीसी मैच में से चार के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा जबकि बाकी दो मैच बांग्लादेश के खिलाफ होंगे। दूसरी तरफ पाकिस्तान को अपने शेष सभी पांच मुकाबले स्वदेश में खेलने हैं।

भारत-पाकिस्तान को नहीं मान सकते रेस से बाहर 
वॉटसन ने ‘द आईसीसी रिव्यू’ से कहा, ‘‘आप भारत और पाकिस्तान को कभी दौड़ से बाहर नहीं मान सकते क्योंकि उनके पास स्वदेश से बाहर भी बहुत सारे मैच विजेता हैं।' उन्होंने कहा, 'अगर वे दोनों फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के करीब नहीं पहुंचते हैं तो मुझे हैरानी होगी।'

फिलहाल द. अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया हैं टॉप पर
फिलहाल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष दो स्थान पर काबिज हैं। इसके बाद श्रीलंका, भारत और पाकिस्तान का नंबर आता है। वॉटसन से जब फाइनल में जगह बनाने वाली दो टीम की भविष्यवाणी करने को बोला गया तो उन्होंने कहा, 'अभी जिस तरह से मैं इसे देखता हूं, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार हैं। वे दोनों वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ उस आखिरी टेस्ट के अलावा अच्छा क्रिकेट खेला जहां वे आखिरी पारी में स्पिन के अनुकूल हालात में सिमट गए थे।'

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नहीं खेल पाने का है अफसोस
ऑस्ट्रेलिया के लिए 59 टेस्ट खेलने वाले वॉटसन को मलाल है कि डब्ल्यूटीसी देर से शुरू हुई। उन्होंने कहा, 'हां, काश मैं इसमें (डब्ल्यूटीसी) खेला होता। यहां तक ​​कि मेरे खेलने के दिनों में भी टेस्ट क्रिकेट में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने को लेकर काफी चर्चा थी। इसे लागू होने में बहुत लंबा समय लगा और दुर्भाग्य से मैं इससे चूक गया।'

खास रही साल 2005 में सुपर टेस्ट में भागीदारी
वॉटसन ने कहा, 'मैं बहुत भाग्यशाली था कि 2005 में ऑस्ट्रेलिया में विश्व एकादश के खिलाफ ‘सुपर टेस्ट’ खेला जो बहुत खास था - यह मेरे द्वारा खेले गए शुरुआती टेस्ट मैचों में से एक था।' उन्होंने कहा, 'इसका हिस्सा बनना विशेष था लेकिन यह और भी बड़ा है, एक आईसीसी प्रतियोगिता जीतना और वह भी टेस्ट क्रिकेट में।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर