बेंगलुरू: भारतीय क्रिकेट टीम के बांए हाथ के आरंभिक बल्लेबाज शिखर धवन ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 25 गेंद में 36 रन की पारी खेली। वो मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उनकी पारी की बदौलत ही टीम इंडिया सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में 20 ओवर में महज 134 रन बना सकी। ऐसे में भारतीय टीम को क्विंटन डि कॉक की 79 रन की नाबाद पारी की वहज से 9 विकेट से करारी हार का मुंह देखना पड़ा।
मैच के दौरान टीम इंडिया के गब्बर ने टी-20 क्रिकेट में एक विशिष्ट उपलब्धि हासिल कर ली। वो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 7 हजार रन के आंकड़े को पार करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
33 वर्षीय शिखर ने ये उपलब्धि करियर का 248वां टी-20 मैच खेलते हुए हासिल की। उन्होंने अब तक खेले 248 मैच की 246 पारियों में 26 बार नाबाद रहते हुए 31.96 की औसत और 124.21 के स्ट्राइक रेट से 7032 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 53 अर्धशतक निकले हैं लेकिन वो अब तक इस फॉर्मेट में अब तक सैकड़ा नहीं जड़ सके हैं। उनका टी-20 में सर्वाधिक स्कोर 97* रन रहा है। 7 हजार रन बनाने के दौरान उनके बल्ले से 800 चौके और 162 छक्के निकले हैं।
शिखर ने अब तक खेले 55 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच की 54 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 27.70 की औसत से 1413 रन बनाए हैं जिसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं। इंटरनेशनल टी-20 में उनका सर्वाधिक स्कोर 92 रन रहा है। ये पारी उन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में खेली थी।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 रन
खिलाड़ी मैच पारी रन
विराट कोहली 270 256 8547
सुरेश रैना 319 303 8392
रोहित शर्मा 317 304 8303
शिखर धवन 248 246 7032
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल