श्रीलंका दौरे पर गई सीमित ओवर क्रिकेट की भारतीय टीम ने रविवार को मेजबान टीम के खिलाफ पहले वनडे से अभियान की शुरुआत की। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के इंग्लैंड में होने की वजह से श्रीलंका दौरे के लिए 'गब्बर' के नाम से मशहूर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तानी सौंपी गई। सबसे पहले तो वो इस मैच में उतरते ही वनडे कप्तानी डेब्यू करने वाले सबसे अधिक उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 35 वर्ष 225 दिन की उम्र में ये कमाल किया। लेकिन इसके बाद जब वो बल्लेबाजी करने उतरे तो एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया।
जब शिखर धवन इस मैच में खेलने उतरे थे तो उनको वनडे क्रिकेट में अपने 6 हजार रन पूरे करने के लिए 23 रन चाहिए थे। शुरुआत में पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार बल्लेबाजी की तो शिखर धवन ने उस समय अपना बल्ला शांत रखा लेकिन शॉ (43 रन) के आउट होने के बाद धवन ने धीरे-धीरे अपनी पारी की रफ्तार बढ़ाई।
जैसे ही शिखर धवन 23 रन के आंकड़े पर पहुंचे तो उन्होंने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिेकट में 6000 रन बनाने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए हैं।
शिखर धवन ने साल 2010 में अपने वनडे करियर का आगाज किया था। पिछले 11 सालों में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में खेलते हुए धवन ने 143 मैचों की 140 पारियों में 6000+ रन बनाए हैं जिस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 143 रनों की पारी रहा है।
सबसे तेज 6 हजारी बनने के मामले में रिचर्ड्स-रूट को पछाड़ा
शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 6 हजार रन पूरे करने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज विव रिचर्ड्स और इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को पीछे छोड़ दिया है। इन दोनों ने 141 वनडे पारियों में 6000 का आंकड़ा छुआ था, जबकि धवन ने 140 पारियों में ये कमाल कर दिखाया है। इस मामले में शीर्ष पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम का नाम दर्ज है जिन्होंने 123 गेंदों में 6000 रन पूरे किए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल