कोलंबो: भारत और श्रीलंका की टीम रविवार को पहले वनडे में आमने-सामने हैं। दोनों टीमों की भिड़ंत कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हो रही है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। लेकिन टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही भारतीय कप्तान शिखर धवन ने एक बड़ा कारनामा अंदाज दे दिया। बता दें कि धवन को नियमित कप्ता विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की बागडोर सौंपी गई है। कोहली की कप्तानी में भारत की एक अन्य टीम फिलहाल इंग्लैंड दौर पर है, जहां उसे 4 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
धवन ने रचा ये बड़ा इतिहास
शिखर धवन ने बतौर वनडे कप्तान एक बड़ा इतिहास रचा है और 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला। वह वनडे कप्तानी का डेब्यू करने वाले भारत के सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं। उन्होंने 35 साल और 225 दिन की उम्र में वनडे में यह जिम्मेदारी संभाली। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज धवन भारत के 25वें वनडे कप्तान हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ के नाम दर्ज था। वह 34 साल और 37 दिन की उम्र में वनडे टीम के कप्तान बने थे। अमरनाथ 1984 में सियालकोट में पाकिस्तान के खिलाफ कप्तानी बने थे।
ये हैं सबस उम्रदराज कप्तान
गौरतलब है कि धवन 1959 में हेमू अधिकारी के बाद से कप्तान के रूप में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान हैं। अधिकारी को 39 वर्ष की उम्र में भारतीय टीम की कमान मिली थी। ओवरऑल भारत के सबसे उम्रदराज का रिकॉर्ड भी अधिकारी के नाम है। धवन के अलावा सबसे अधिक उम्र में टीम इंडिया की कप्तान करने वाले खिलाड़ी वीनू मांकड़, सीके नायडू, विजय हजारे, इफ्तिखार अली खान पटौदी और लाला अमरनाथ हैं। बतौर कप्तान डेब्यू करते समय इन सभी की उम्र 36 वर्ष थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल