मुंबईः राजस्थान रॉयल्स के नये खिलाड़ी शिवम दुबे ने कहा है कि वह टीम के लिये किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी को तैयार हैं और क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा से बल्लेबाजी में सुधार के लिये ‘अतिरिक्त टिप्स’ लेना चाहते हैं। भारत के लिये एक वनडे और नौ टी20 मैच खेल चुके दुबे को रॉयल्स ने आईपीएल की नीलामी में चार करोड़ 40 लाख रूपये में खरीदा।
उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं कई क्रमों पर खेल चुका हूं और मुझे किसी भी क्रम पर खेलने में कोई परेशानी नहीं है । मेरे लिये यह माायने रखता है कि टीम मुझसे क्या चाहती है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘अगर मेरी जरूरत ऊपरी क्रम में है तो मैं वहां उतरूंगा । अगर निचले क्रम पर है तो मैं फिनिशर की भूमिका भी निभा सकता हूं।’’
मैं संगा सीखने की कोशिश करूंगा
आईपीएल नीलामी के बाद संगकारा ने कहा था कि दुबे की बल्लेबाजी पर फोकस रहेगा और गेंदबाजी जरूरत पड़ने पर कुछ ओवरों के लिये कराई जा सकती है। दुबे ने कहा, ‘‘संगकारा ने काफी क्रिकेट खेली है और वह मेरे प्रदर्शन पर नजर रखेंगे । वह बतायेंगे कि अपने खेल को बेहतर करने के लिये मुझे और क्या करना होगा । बल्लेबाजी के लिये मैं उनसे कुछ अतिरिक्त सलाह लेने की कोशिश करूंगा।’’
उन्होंने कहा कि उनका पूरा फोकस टीम के लिये खिताब जीतने पर है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी भी टीम के लिये खेलूं , मेरा मकसद खिताब जीतना ही होता है । एक पेशेवर के तौर पर आपको पता होता है कि आपको क्या चाहिये, टीम आपको क्या देगी, आपकी क्या भूमिका है और कोच आपको क्या देंगे । मैं राजस्थान रॉयल्स का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल