पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की जिंदगी पर फिल्म बनने जा रही है। उनकी बायोपिक का नाम रावलपिंडी एक्सप्रेस: एक्सप्रेस रनिंग अगेंस्ट द ऑड्स होगा। अख्तर ने फिल्म की घोषणा होने के बाद ट्विटर पर फैंस के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने ट्वीट किया, 'हैशटैग RawalpindiExpressTheFilm का इस्तेमाल कर सवाल पूछें और भाग्यशाली होने पर रिस्पॉन्स मिल सकता है।'
इसके बाद यूजर्स ने अख्तर से ढेरों सवाल पूछे। वहीं, एक फैन ने उनसे विराट कोहली का वर्णन एक शब्द में करने की गुजारिश की। ऐसे में कोहली के शुभचिंतकों में से एक अख्तर ने पूर्व भारतीय कप्तान के लिए कम शब्द में बहुत बड़ी बात कही। उन्होंने जवाब में लिखा, 'पहले से ही महान।' अख्तर का यह धांसू जवाब कोहली फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
मालूम हो कि अख्तर ने हाल ही में कोहली के आलोचकों को जमकर लताड़ा था, जो भारतीय बल्लेबाज को खराब फॉर्म की वजह से निशाने पर ले रहे थे। अख्तर ने कहा, 'मैंने कोहली के बारे में काफी आलोचनाएं सुनीं। लेकिन बता दूं कोहली पिछले 10 सालों में महानतम खिलाड़ी है। अगर कोई महानतम खिलाड़ी है तो वो कोहली है। उसका एक या दो साल खराब रहा, लेकिन वो तब भी रन बना रहा है, सिर्फ शतक नहीं आ रहा है।'
यह भी पढ़ें: "रोहित शर्मा और विराट कोहली का आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है", शोएब अख्तर का बेबाक बयान
यह भी पढ़ें: "मैं जानबूझकर सचिन को चोट पहुंचाकर घायल करना चाहता था", शोएब अख्तर का चौंकाने वाला खुलासा
गौरतलब है कि अख्तर का जन्म रावलपिंडी में हुआ था और अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों के मन में खौफ भरने के कारण उनका नाम 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' पड़ा गया। अख्तर ने बायोपिक का मोशन पोस्टर शेयर करते दावा किया कि वह पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं, जिनपर कोई विदेशी फिल्म बन रही है। उन्होंने कहा कि आप फिल्म के दौरान ऐसी राइड पर रहेंगे, जो आपने पहले कभी नहीं की होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल