नई दिल्ली: गजवा-ए-हिंद को समझाते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि मुस्लिम पहले कश्मीर पर कब्जा करेंगे और इसके बाद भारत पर हमला करेंगे। एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां अख्तर गजवा-ए-हिंद के बारे में बात कर रहे हैं। गजवा-ए-हिंद जिसका मतलब 'भारत के खिलाफ युद्ध' एक शब्द है, जिसका उल्लेख कई हदीस में किया गया है, जो धार्मिक कानून और नैतिक मार्गदर्शन का एक प्रमुख स्रोत है।
सामना टीवी के साथ एक इंटरव्यू में रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, 'यह हमारे शास्त्रों में लिखा है कि गजवा-ए-हिंद जगह लेगा और एटोक में नदी दो बार लाल रंग यानी खून से रंगीन होगी। अफगानिस्तान की सेना एटोक तक पहुंचेगी। यह सभी सेनाएं शमाल मशरिक से उठेंगे, उज्बेकिस्तान आदि से विभिन्न दल आएंगे। यह सब एक ऐतिहासिक क्षेत्र खोरासन को संदर्भित करता है, जो लाहौर तक विस्तारित था।' शमाल मशरिक अरब प्रायद्वीप के उत्तर में स्थित एक क्षेत्र के लिए एक उर्दू संदर्भ है।
गाजवा-ए-हिंद शब्द का प्रयोग पाकिस्तान में कट्टरपंथी इस्लामिक प्रचारक और पाक समर्थित आतंक संचालकों द्वारा दशकों से किया जा रहा है। इस धारणा के मुताबिक हिंदू और मुस्लिम के बीच युद्ध होगा, जिसमें मुस्लिम जरूर भारत के हिंदुओं पर निर्णायक जीत दर्ज करेगा। जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) नियमित रूप से इस शब्द का प्रयोग करते हुए भर्ती करता है, फंड्स लेता है और भारतीय जमीन पर हमले को सही साबित करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल