नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली का समर्थन किया और पूर्व भारतीय कप्तान के आलोचकों पर जमकर भड़ास निकाली। कोहली हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में फ्लॉप रहे हैं और मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर भी वो रन बनाने के लिए तरसते दिखे। कई लोगों ने कोहली की आलोचना की और उन्हें टीम से बाहर करने की मांग तक कर डाली। हालांकि, शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से भारतीय बल्लेबाज का समर्थन किया और कहा कि वो पिछले दशक में महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं।
शोएब अख्तर ने कहा, 'मैंने विराट कोहली के बारे में काफी आलोचनाएं सुनी। ऐसा भी कहा जा रहा है कि उन्हें टीम से बाहर कर देना चाहिए। विराट कोहली समाप्त हो गए हैं, यह सही है। उनके करियर में कुछ ज्यादा नहीं बचा है, यह भी सही है और वो अपने करियर में कुछ और नहीं करना चाहते है, यह सही है, इस तरह की बातें लोगों ने मुझे कही। मैंने उन्हें कहा, विराट कोहली पिछले 10 सालों में महानतम खिलाड़ी है। अगर कोई महानतम खिलाड़ी है तो वो विराट है। उसका एक या दो साल खराब रहा, लेकिन वो तब भी रन बना रहा है, सिर्फ शतक नहीं आ रहा है।'
हाल ही में कपिल देव ने कहा था कि अगर रविचंद्रन अश्विन जैसा खिलाड़ी टेस्ट टीम से बाहर हो सकता है तो कोहली को भी टी20 इंटरनेशनल से बाहर किया जा सकता है। अख्तर ने इस पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कपिल देव के अपने विचार हैं और वो उनकी इज्जत करते हैं। हालांकि, पूर्व तेज गेंदबाज ने कोहली के आलोचकों पर भड़ास निकाली और कहा कि वो पूर्व भारतीय कप्तान को मीडिया में नीचा दिखा रहे हैं।
अख्तर ने कोहली को अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने की सलाह दी और कहा कि मौजूदा खराब दौर उन्हें बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद करेगा। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने साथ ही कहा कि कोहली को घबराने की जरूरत नहीं है, वो बस सोशल मीडिया से दूर रहे और उन्हें आलोचनाओं पर भी ध्यान नहीं देना चाहिए।
शोएब अख्तर ने कहा, 'विराट कोहली को अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर आप प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो इसमें कुछ गलत नहीं है। ये सब होता रहता है। ऐसा हो रहा है ताकि आप बेहतर क्रिकेटर बन सके। आपको डरने की जरूरत नहीं। किसी को एहसास करना होगा कि वो मुश्किल क्रिकेटर के खिलाफ कुछ बोल रहा है। यह जरूरी है कि आप विकेट पर खड़े रहे, पिच पर कुछ समय बिताएं जो कि आपके लिए बेहतर होगा। आप सोशल मीडिया से दूर रहे और आलोचनाओं पर ध्यान नहीं दें।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल