शोएब अख्तर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने कई मौकों पर अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को खौफजदा किया है। अख्तर पिछले काफी समय से क्रिकेट विशेषज्ञ के तौर पर सक्रिय हैं और अनेक चीजों पर अपनी राय का रखते हैं। अख्तर ने अब भारत और पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के बीच अंतर बताया है, लेकिन बेतुकी तुलना कर डाली है।
अख्तर ने पॉडकास्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'पाकिस्तान और भारत के बीच एक अंतर है। भारत में अच्छे तेज गेंदबाज सामने आ रहे हैं, मगर उनमें एनर्जी की कमी है। उनके चाहरे पर गुस्सा नहीं है और ना ही बल्लेबाजों के आगे वो एटीट्यूड है कि मैं तुम्हें तबाह करने जा रहा हूं।'
यह भी पढ़ें: मैच के दौरान शोएब अख्तर ने पकड़ा मोहम्मद कैफ का सिर, कहा- 'मारना चाहता था मुक्का'
अख्तर ने दो मुख्य अंतर के बारे में बात करते हुए कहा कि खाना सबसे बड़ा कारण है, जिसकी वजह से पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों में एनर्जी है। वहीं, दूसरा कारण तेज गेंदबाजी का माहौल है, क्योंकि पाकिस्तान में अनेक बॉलर्स आइडल हैं। बकौल अख्तर, 'हमारे पास बॉलिंग आइडल हैं। भोजन, माहौल और एटीट्यूड है। साथ ही मेरे जैसे लोग हैं, जो एनर्जी से भरपूर हैं। हमें तेज गेंदबाजी करने में खुशी होती है।'
यह भी पढ़ें: 'ये ट्रेंड गलत है' शोएब अख्तर ने भारत के अगले टेस्ट कप्तान के लिए दिया अनोखा सुझाव
अख्तर ने विस्तार से बताते हुए कहा कि चूंकि पाकिस्तानी गेंदबाजों से अधिकांश मांसाहारी खाना खाते हैं, इसलिए वे अधिक स्ट्रॉन्ग होते हैं और मैदान पर जानवरों की तरह दौड़ते हैं। उन्होंने कहा, 'जो आप खाते हैं, उसी तरह हो जाते हैं। हमारे देश में काफी मांसाहारी भोजन खाया जाता है और हम जानवरों की तरह हो जाते हैं। जब तेज गेंदबाजों की बात आती है तो हम शेरों की तरह दौड़ते हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल