लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को बड़ा फैसला करते हुए सरफराज अहमद को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया। इसके साथ ही उन्हें टीम से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया। विश्व कप 2019 में पाकिस्तान की टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि सरफराज को कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है लेकिन पीसीबी ने ये फैसला घर पर श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज 0-3 से गंवाने के बाद लिया। बाबर आजम को टी-20 टीम का नया कप्तान बनाया गया है वहीं अजहर अली को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है।
ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कप्तानी से हटाए जाने के बाद सरफराज अहमद के बारे में भविष्यवाणी की है। उनका मानना है कि वो अब दोबारा टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे। उन्होंने पाकिस्तान के लिए खेलने का मौका नहीं मिलेगा। शोएब ने कहा, आज जो स्थिति बनी है ये सब सरफराज की गलती की परिणाम है। इसमें किसी की गलती नहीं है। मैं आपको एक बात और बताना चाहता हूं कि वो उसे टीम में भी नहीं रखेंगे। मैं आपको इस बात की गारंटी देता हूं।
शोएब ने सरफराज को बुजदिल कप्तान बताते हुए कहा, पिछले दो साल में हम उनका सकारात्मक नजरिया ढूंढ रहे थे। उनकी बल्लेबाजी के साथ सकारात्मकता भी ओझल हो गई थी। वो कप्तानी के दौरान मिकी आर्थर के प्रभाव से बाहर नहीं निकल सके और खुद कोई निर्णय नहीं कर पाए। ऐसे में मैं उन्हें एक बुजदिल कप्तान मानता हूं।'
अख्तर ने टीम के नए टेस्ट कप्तान अजहर अली के बारे में कहा कि वो भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की तकदीर नहीं बदल पाएंगे। उन्होंने कहा, अब अजहर अली कप्तान हैं। टीम के अंदर स्थितियां भले ही बदल जाएंगी लेकिन परिणाम नहीं बदलेगा। पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज बेहद मुश्किल होने वाली है।'
पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौर 3 नवंबर से शुरू हो रहा है इसके लिए टीम का चयन 21 अक्टूबर को होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल