नई दिल्ली: पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है। तकरीबन पूरा विश्व इस समय अपने घरों में बंद होकर इस महामारी को रोकने का प्रयास कर रहा है। इसी बीच देश तमाम तरह से धन जुटाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि उनकी अर्थव्यवस्था ना डगमगाए और इस महामारी से लड़ने में भी मदद मिल सके। इसी को नजर में रखते हुए पाकिस्तान के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिये धन जुटाने के मकसद से एक प्रस्ताव रखा है।
शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। शोएब के मुताबिक भारत-पाकिस्तान सीरीज देखने के लिए सब उत्साहित रहते हैं इसलिए इसके जरिए बड़ी संख्या मे धन कमाया जा सकता है जो पीड़ितों के काम आएगा। पाकिस्तान स्थित एक संगठन द्वारा भारत पर 2008 में आतंकवादी हमले के बाद से दोनों देशों ने एक दूसरे के खिलाफ कोई भी पूर्ण सीरीज नहीं खेली है। दोनों का सामना आईसीसी टूर्नामेंटों और एशिया कप में ही हुआ है।
विराट के शतक पर हम खुश होंगे
शोएब ने कहा, ‘संकट के इस दौर में मैं दोनों देशों के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का प्रस्ताव रखता हूं। पहली बार इस श्रृंखला का नतीजा कुछ भी निकले, दोनों देशों में से किसी के क्रिकेटप्रेमियों को दुख नहीं होगा।’’ विराट कोहली शतक जमाता है तो हम खुश होंगे। बाबर आजम शतक ठोकता है तो आप खुश होंगे। मैच का नतीजा जो भी निकले, दोनों टीमें विजयी होंगी।’’
'पहली बार दोनों देश एक दूसरे के लिए खेलेंगे'
उन्होंने कहा, ‘इस मैच को काफी दर्शक मिलेंगे । पहली बार दोनों देश एक दूसरे के लिये खेलेंगे । इससे जो भी पैसा मिले, वह कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिये दोनों देशों में बराबर बांट दिया जाये।’’ शोएब ने कहा, ‘‘इस समय सभी घरों में बैठे हैं तो वे ये मैच देखेंगे। भले ही अभी नहीं, लेकिन जब हालात दुरूस्त होने लगे तो ये दुबई में खेले जा सकते हैं। इसके लिये चार्टर्ड फ्लाइट का इंतजाम किया जा सकता है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इससे दोनों देशों के राजनयिक संबंध भी सुधर सकते हैं । ’’
भारत हमें 10 हजार वेंटिलेटर देता है तो..
इस पूर्व तेज गेंदबाज ने ये भी कहा कि संकट के इस दौर में दोनों देशों को एक दूसरे की मदद करनी चाहिये। उन्होंने कहा, ‘‘भारत अगर हमें 10000 वेंटिलेटर देता है तो पाकिस्तान इसे हमेशा याद रखेगा । हम तो सिर्फ मैचों की पेशकश कर सकते हैं । बाकी अधिकारियों को तय करना हे।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल