'अब कहां है सचिन-शोएब की टक्कर': ICC पर बरस पड़े शोएब अख्तर, 'खुलेआम' लगाए गंभीर आरोप

Shoaib Akhtar slams ICC: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को जमकर सुनाया है। उन्होंने वैश्विक संस्था की कड़ी आलोचना की है।

Shoaib Akhtar slams ICC over new rules
Shoaib Akhtar slams ICC over new rules; शोएब अख्तर आईसीसी पर भड़के  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने लगाए गंभीर आरोप
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की जमकर की आलोचना
  • संजय मांजरेकर से बातचीत करते हुए शोएब अख्तर ने दिया बयान

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर जब से सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए हैं, तब से वो आए दिन कुछ ना कुछ खुलासे, बयान या ऐसी चर्चाएं करते आए हैं जो विवाद की वजह बने या फिर उस पर बातें होने लगीं। इस बार उन्होंने संजय मांजरेकर से बातचीत करते हुए सीधे क्रिकेट की वैश्विक संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को घेर लिया और आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

शोएब अख्तर ने ICC की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि क्रिकेट की इस सबसे बड़ी संस्था ने पिछले दस साल में क्रिकेट को खत्म करके घुटनों पर ला दिया है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर संजय मांजरेकर के साथ बातचीत में शोएब ने सफेद गेंद के क्रिकेट में खेलने के कुछ नियमों पर नाराजगी जताई जिसने इस प्रारूप को बल्लेबाजों का मददगार बना दिया है। शोएब का ये भी मानना है कि प्रति ओवर बाउंसरों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिये क्योंकि अब दो नई गेंद हैं और सर्कल के बाहर अधिकांश समय चार ही फील्डर हैं।

'मैं खुलेआम कहता हूं, ICC क्रिकेट को खत्म कर रही है'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर व इन दिनों कमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर ने शोएब अख्तर से इस बातचीत के दौरान पूछा था कि सीमित ओवरों के मैच में तेज गेंदबाज धीमे हो रहे हैं और स्पिनर तेज गेंद डाल रहे हैं, इस पर आपका क्या कहना है? जवाब में रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब ने आलोचनाओं से भरा बयान दिया। शोएब ने कहा, ‘मैं साफ-साफ बोलूं। आईसीसी क्रिकेट को खत्म कर रही है। मैं खुलेआम कह रहा हूं कि आईसीसी ने पिछले दस साल में क्रिकेट को खत्म कर दिया है। बहुत खूब। जो सोचा था आपने वो किया।’

अब कहां हैं शोएब बनाम सचिन मुकाबले

उन्होंने कहा कि आईसीसी से पूछिये कि पिछले दस साल में क्रिकेट का स्तर बढ़ा है या गिरा है। अब शोएब बनाम सचिन मुकाबले कहां हैं। तेंदुलकर के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं कभी उसके साथ आक्रामक नहीं होता था क्योंकि दुनिया के इस सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के लिये काफी सम्मान रहा है। लेकिन मैं उसके बल्ले को खामोश रखने की कोशिश करता था। मसलन भारत के 2006 के पाकिस्तान दौरे पर वो टेनिस एल्बो से जूझ रहा था तो मैं उसे इतने बाउंसर डालता था कि वह हुक या पुल नहीं लगा सके।’

जब बीसीसीआई को दिया था प्रस्ताव

भारत में हाल में शोएब अख्तर की तब कड़ी आलोचना हुई थी जब उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत के सामने एक अजीबोगरीब व बेतुका प्रस्ताव रख दिया था। शोएब ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खाली स्टेडियम में मैच खेलना चाहिए ताकि उससे कुछ पैसा जोड़ा जा सके और वो दोनों देशों के लिए कोरोना से जंग में काम आएगा। इसके जवाब में कपिल देव से लेकर सुनील गावस्कर तक और ना जाने सोशल मीडिया पर कितने भारतीय फैंस ने शोएब अख्तर की जमकर खिंचाई की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर