भारत और दिल्ली कैपिटल्स के अलावा अब इस टीम से भी खेलते नजर आएंगे श्रेयस अय्यर

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 22, 2021 | 20:15 IST

Shreyas Iyer in county cricket: इंग्लैंड के प्रतिष्ठित काउंटी क्रिकेट में अब एक और भारतीय खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है। भारत के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर जल्द ही इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे।

Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • श्रेयस अय्यर अब भारत और दिल्ली कैपिटल्स के अलावा एक और टीम से खेलेंगे
  • काउंटी क्रिकेट क्लब लंकाशर से जुड़ गए युवा भारतीय बल्लेबाज
  • पहले भी कई भारतीय दिग्गज इस काउंटी क्लब की तरफ से खेल चुके हैं

मैनचेस्टरः भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 2021 रॉयल लंदन कप (50 ओवर प्रारूप का टूर्नामेंट) के लिए इंग्लैंड की काउंटी क्लब लंकाशर से जुड़ेंगे। क्लब ने सोमवार को यह घोषणा की। क्लब ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘लंकाशर क्रिकेट को 2021 रॉयल लंदन क्लब के लिए विदेशी खिलाड़ी के तौर पर भारतीय अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर से करार करने की घोषणा कर खुशी हो रही है।’’

क्लब ने बताया कि भारत के लिए 21 एकदिवसीय और 29 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके अय्यर 50 ओवर के प्रारूप वाले इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले 15 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड पहुंचेंगे। वह टीम के साथ एक महीने तक ग्रुप चरण के मैचों के लिए रहेंगे।

अय्यर ने कहा, ‘‘लंकाशर इंग्लैंड क्रिकेट में एक सम्मानित नाम है जिसका लंबे समय से भारतीय क्रिकेट के साथ संबंध रहा है। मैं लंकाशर क्लब में फारूख इंजीनियर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे महान खिलाड़ियों की विरासत को आगे बढ़ाने को लेकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’

लंकाशर के क्रिकेट निदेशक, पॉल अलॉट ने कहा कि श्रेयस नयी पीढ़ी के भारतीय बल्लेबाजों की चमकते सितारों में से एक है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस साल ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट के कारण रॉयल लंदन कप में युवा टीम उतारने का फैसला किया है। यह जरूरी था कि हम टूर्नामेंट में अपनी संभावनाओं को बढ़ाने के लिए शीर्ष शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुभवी खिलाड़ी को रखे। श्रेयस के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा आईपीएल में कप्तानी करने का भी अनुभव है।’’ फारूख इंजीनियर, गांगुली और लक्ष्मण के अलावा मुरली कार्तिक और दिनेश मोंगिया ने भी लंकाशर का प्रतिनिधित्व किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर