पुणे: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती वनडे में कंधे की हड्डी खिसकने के कारण यहां चल रही सीरीज में नहीं खेल पायेंगे और इंडियन प्रीमियर लीग के पहले हाफ में खेलने पर भी संदेह पैदा हो गया है। यह घटना इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर में हुई जब श्रेयस ने तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो के शॉट को रोकने के लिये डाइव किया।
वो कंधे को पकड़कर मैदान से बाहर निकल गये और काफी दर्द में दिख रहे थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘उनके आईपीएल के पहले हाफ में खेलने की संभावना नहीं है।’’
मंगलवार को मैच के बाद बीसीसीआई ने कहा था, ‘‘श्रेयस अय्यर के कंधे की हड्डी आठवें ओवर में क्षेत्ररक्षण करते समय खिसक गई थी । उन्हें स्कैन के लिये ले जाया गया है।’’
नौ अप्रैल से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करनी थी। मुंबई का यह 26 साल का खिलाड़ी बल्लेबाजी करते हुए महज छह रन बनाकर आउट हो गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल