नई दिल्ली: श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट के अपने शुरुआती दिनों के खेल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने चार दिवसीय मैच के दौरान दिन के आखिरी ओवर में जोखिम उठाकर छक्का लगया तब दिग्गज राहुल द्रविड़ ने उनसे पूछा कि 'यह क्या था बॉस?' करियर के शुरुआती दिनों में बेखौफ होकर बल्लेबाजी करने वाले अय्यर की तुलना वीरेन्द्र सहवाग से की गई , लेकिन हमेशा इसकी तारीफ नहीं होती।
अय्यर ने क्रिकबज से कहा, 'यह चार दिवसीय मैच था और द्रविड़ पहली बार मुझे खेलते हुए देख रहे थे। यह पहले दिन के खेल का आखिरी ओवर था। मैं लगभग 30 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था। सब को लग रहा था कि मैं आराम से खेलूंगा। गेंदबाज ने मुझे फ्लाइटेड गेंद फेंकी और मैं आगे बढ़कर गेंद पर तेज प्रहार कर हवा में लहरा दिया और यह छक्का चला गया। हर कोई ड्रेसिंग रूम से बाहर झांकने लगा कि दिन के आखिरी ओवर में कौन ऐसे खेलता है।'
अय्यर ने कहा, 'उस दिन उन्होंने (द्रविड़) इसी से मेरा आकलन किया। वह मेरे पास आये और कहा, 'बॉस, यह क्या था? यह दिन का आखिरी ओवर है और तुम ऐसे कर रहे हो?' बाद में मुझे अहसास हुआ कि वह क्या कहना चाह रहे है।'
अय्यर ने सीमित ओवर की भारतीय टीम में चौथे क्रम पर अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन बल्लेबाज के तौर पर परिपक्व होने से पहले उनके खेलने के तरीकों को लापरवाहीपूर्ण माना जाता था।
भविष्य के भारतीय कप्तान
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की अच्छे से कमान संभाली और बेहतर नतीजे दिलाए। इसके बाद से आवाजें उठने लगी हैं कि वह भविष्य में राष्ट्रीय टीम के कप्तान के दावेदार हैं। इस बारे में बात करते हुए युवा बल्लेबाज ने कहा, 'जी हां, मैंने भी इस बारे में सुना है। मैं इसके बारे में बिलकुल भी नहीं सोच रहा हूं। मैं वर्तमान में जीता हूं। भविष्य में अपनी कप्तानी के बारे में कुछ भी नहीं सोच रहा हूं। मैं इस पल में जीना चाहता हूं और अपने समय का आनंद उठाना चाहता हूं।'
इस दौरान 25 साल के अय्यर से पूछा गया कि जब आपको डेब्यू कैप मिली तो कैसा महसूस हुआ। इस पर भारतीय बल्लेबाज ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं ज्यादा भावुक नहीं हुआ था। जब मुझे कैप मिली तो मुझे एहसास हुआ कि यह और पहले मिल जानी चाहिए थी। इसलिए जब मुझे कैप मिली, तो मैं ठीक था। मुझे ज्यादा महसूस नहीं हुआ।'
2019 विश्व कप के बाद से अय्यर को भारतीय सीमित ओवर टीम में लगातार खेलने का मौका मिला। उन्होंने 18 वनडे में 49.87 की औसत और 100.81 के स्ट्राइक रेट से 748 रन बनाए। वहीं 22 टी20 इंटरनेशनल मैच में अय्यर ने 131 के स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल