IPL 2022: भारतीय धुरंधर श्रेयस अय्यर बोले- मैं खिलाड़ियों का कप्तान बनना चाहता हूं

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 01, 2022 | 19:25 IST

KKR Captain Shreyas Iyer: कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि वो आईपीएल 2022 में खिलाड़ियों का कप्तान बनना चाहते हैं और इसी के लिए प्रयास करेंगे।

Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2022 (इंडियन प्रीमियर लीग)
  • केकेआर के नए कप्तान हैं श्रेयस अय्यर
  • खिलाड़ियों का कप्तान बनना चाहते हैं श्रेयस अय्यर

श्रीलंका के खिलाफ हाल में टी20 श्रृंखला में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी नयी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में खिलाड़ियों के कप्तान बनना चाहते हैं।

यह श्रेयस का कप्तान के रूप में दूसरा कार्यकाल होगा। वह इससे पहले 2018 से 2020 तक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे थे। श्रीलंका के खिलाफ 204 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज रहे अय्यर ने केकेआर की वेबसाइट से कहा, ‘‘मैं अब पूरी तरह से अलग मानसिकता के साथ यह जिम्मेदारी संभालूंगा। मैं अब निर्णय लेने और कप्तानी कौशल के मामले में अधिक परिपक्व और अनुभवी हूं।’’

ये भी पढ़ेंः श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी जाने का दुख अब जाकर बयां किया

उन्होंने कहा, ‘‘व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि खिलाड़ियों का कप्तान हूं और मैं ऐसा माहौल तैयार करना चाहूंगा जहां सभी का एक ही लक्ष्य हो, मैच जीतना।’’ केकेआर ने अय्यर को खिलाड़ियों की नीलामी में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा और फिर उन्हें कप्तान नियुक्त किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर