हद कर दी ! जिंबाब्वे के बल्लेबाज सिकंदर रजा ने अंपायर के साथ की ऐसी हरकत, लगा भारी जुर्माना

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated May 19, 2022 | 09:57 IST

Zimbabwe cricketer Sikandar Raza fined: जिंबाब्वे के अनुभवी खिलाड़ी सिकंदर रजा को उनकी एक हरकत भारी पड़ गई और उनके ऊपर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

Sikandar Raza
सिकंदर रजा  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • सिकंदर रजा ने मैदान पर की शर्मनाक हरकत
  • अंपायर को बल्ला दिखाने की मिली कड़ी सजा
  • टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान हरकत के लिए लगा भारी जुर्माना

जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सिकंदर रजा पर बुधवार को नामीबिया के खिलाफ टी20 मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन करने पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

यह घटना मंगलवार को जिम्बाब्वे की पारी के 16वें ओवर में हुई, जब रजा को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया गया। क्रिकेटर ने अंपायर को अपना बल्ला दिखाकर फैसले पर सवाल उठाया और मैदान से बाहर निकलते समय कई बार फैसले के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करते ही अपनी नाराजगी फिर से जाहिर की।

आईसीसी ने बुधवार को एक बयान में कहा, "रजा को खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो एक अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने से संबंधित है।"

इसके अलावा, रजा के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में दो डिमेरिट अंक जोड़े गए हैं, जिनके लिए 24 महीने की अवधि में यह पहला अपराध था, जिससे उनके खाते में यह अंक जोड़े गए।

36 वर्षीय रजा ने अपराध स्वीकार किया और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंध को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी। उन पर मैदानी अंपायर इकोन चाबी और लैंगटन रुसेरे और तीसरे अंपायर फोस्र्टर मुटिजवा ने आरोप लगाए थे।

विशेष रूप से स्तर 1 के उल्लंघनों में एक आधिकारिक फटकार का न्यूनतम दंड एक खिलाड़ी की मैच फीस का अधिकतम 50 प्रतिशत जुर्माना और एक या दो डिमेरिट अंक होते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर