श्रीलंका क्रिकेट मौजूदा समय में उस खराब दौर से गुजर रहा है जहां हर जीत उसके लिए बहुत मायने रखती है। ऐसे बदलाव के दौर में जब युवा खिलाड़ियों से सजी टीम ने भारत को टी20 सीरीज में हराया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आखिर श्रीलंका ने 13 साल बाद भारत के खिलाफ किसी प्रारूप में सीरीज जीती है, जबकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार भारत के खिलाफ कोई सीरीज अपने नाम की है। ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने भी खास तोहफे का ऐलान कर दिया।
श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने वाली अपनी राष्ट्रीय टीम के लिये शुक्रवार को 1,00,000 डॉलर के नकद पुरस्कार की घोषणा की। एसएलसी ने अपने बयान में कहा, ‘‘श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ की इस बेहद जरूरी जीत के लिये प्रशंसा की और राष्ट्रीय टीम को 1,00,000 डॉलर का पुरस्कार देने का फैसला किया।’’
श्रीलंका ने टी20 सीरीज के तीसरे व अंतिम मुकाबले में गुरुवार को भारतीय टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर मैच अपने नाम किया और साथ ही 2-1 से सीरीज भी जीत ली।
अब ताजा ऐलान हुआ है कि सितंबर में दक्षिण अफ्रीकी टीम श्रीलंका दौरे पर आएगी। यानी टी20 विश्व कप से ठीक पहले। दक्षिण अफ्रीकी टीम श्रीलंकाई दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल