India vs Pakistan: सौरव गांगुली ने किया ऐलान, होगी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट भिड़ंत

क्रिकेट
भाषा
Updated Feb 28, 2020 | 21:08 IST

India vs Pakistan, Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैचों का इंतजार जल्दी खत्म होगा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ऐलान कर दिया है कि दोनों टीमें एशिया कप में खेलेंगी।

India vs Pakistan
भारत बनाम पाकिस्तान  |  तस्वीर साभार: Twitter

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि आगामी एशिया कप दुबई में होगा जिससे भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में भाग लेने का मार्ग प्रशस्त हो गया। सितंबर (2020) में प्रस्तावित एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को सौपी गयी है लेकिन बीसीसीआई ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारतीय टीम सुरक्षा चिंताओं के कारण पड़ोसी देश की यात्रा नहीं कर पाएगी। इसलिये टूर्नामेंट को दुबई में स्थानांतरित कर दिया गया।

सौरव गांगुली ने तीन मार्च को दुबई में होने वाले एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक के लिये रवाना होने से पहले यहां कहा, ‘एशिया कप दुबई में आयोजित होगा और उसमें भारत और पाकिस्तान दोनों खेलेंगे।’ इससे पहले, बीसीसीआई ने कहा था कि उसे टूर्नामेंट की मेजबान पाकिस्तान के साथ खेलने में कोई समस्या नहीं है लेकिन उसके मुकाबले तटस्थ स्थल पर आयोजित किया जाए।

कब से नहीं हुई भारत-पाक द्विपक्षीय सीरीज

भारत और पाकिस्तान की टीमों ने 2012-13 के बाद से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। 2012-13 में पाकिस्तान ने सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए भारत का दौरा किया था। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के कारण दोनों देशों ने 2013 से आईसीसी की प्रमुख प्रतियोगिताओं में ही एक दूसरे का सामना किया है।

महिला क्रिकेट टीम को बधाई

दादा ने इस मौके पर हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई दी। बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, ‘वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्होंने सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया। इस विश्व कप में कोई एक टीम दावेदार नहीं है। भारतीय टीम शानदार है, देखते हैं टूर्नामेंट में उनका सफर कहा तक रहता है।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर