क्‍या एमएस धोनी टीम इंडिया में करेंगे वापसी? गांगुली ने कहा- चैंपियंस कभी आसानी से हार नहीं मानते

क्रिकेट
Updated Oct 23, 2019 | 15:44 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली को बुधवार को बीसीसीआई की सालाना बैठक एजीएम में औपचारिक रूप से बोर्ड अध्‍यक्ष बनाया गया। गांगुली निर्विरोध अध्‍यक्ष चुने गए।

ms dhoni and sourav ganguly
एमएस धोनी और सौरव गांगुली 

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को महेंद्र सिंह धोनी के भविष्‍य पर बड़ा बयान दिया है। बीसीसीआई अध्‍यक्ष बनने के बाद पहली बार मीडिया से बात करते हुए गांगुली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में धोनी ने जो योगदान दिया है, उसे देखकर हर किसी के भी मुंह से वाह निकलेगा। बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली को बुधवार को बीसीसीआई की सालाना बैठक एजीएम में औपचारिक रूप से बोर्ड अध्‍यक्ष बनाया गया। गांगुली निर्विरोध अध्‍यक्ष चुने गए।

बीसीसीआई अध्‍यक्ष बनने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए गांगुली ने बताया कि वह अगले 9 महीने में क्‍या विशेष करने की योजना बना रहे हैं। इस बीच उनसे एक पत्रकार ने पूछा, 'दादा, आपकी राष्‍ट्रीय टीम में वापसी धमाकेदार रही है, जो फैंस कभी नहीं भूल पाते। क्‍या आपको लगता है कि इसी प्रकार एमएस धोनी भी टीम इंडिया में वापसी करेंगे?' इस पर गांगुली ने जवाब दिया, 'यह धोनी पर ही निर्भर करता है। वह चैंपियन खिलाड़ी हैं और हर भारतीय को उन पर गर्व है। धोनी ने भारतीय क्रिकेट में जो योगदान है, वह देखकर किसी के भी मुंह से निकलेगा वाह!'

गांगुली ने आगे कहा, 'जब मैं टीम से बाहर हुआ तो कई लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि मेरा करियर खत्‍म। मगर यह मुझ पर निर्भर था और मैंने कड़ी मेहनत करके टीम इंडिया में वापसी की। इसके बाद मैंने चार साल तक खेला। धोनी के साथ भी ऐसा ही है। वह अगर दमदार वापसी कर सकते हैं तो अच्‍छी बात है। चैंपियंस कभी आसानी से हार नहीं मानते हैं। वैसे भी मैं जब तक इस पद पर हूं तो हर किसी की इज्‍जत होगी। इसमें कोई शक नहीं है।'

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने विश्‍व कप 2019 के बाद से टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है। टीम इंडिया का विश्‍व कप 2019 में सफर सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड के हाथों शिकस्‍त के साथ समाप्‍त हुआ था। इसके बाद धोनी ने क्रिकेट से ब्रेक लिया और भारतीय आर्मी में अपनी सेवाएं दी। धोनी ने वेस्‍टइंडीज दौरे से अपना नाम वापस लिया और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू जमीन पर टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी हिस्‍सा नहीं लिया। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि धोनी अपनी छुट्टियां बढ़ा रहे हैं और बांग्‍लादेश के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी हिस्‍सा नहीं लेंगे। धोनी के दिसंबर में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वापसी की उम्‍मीद है।

बहरहाल, महेंद्र सिंह धोनी ने करीब तीन महीने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में वापसी की थी। वह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच संपन्‍न रांची टेस्‍ट के चौथे दिन जेएससीए स्‍टेडियम पहुंचे थे। धोनी ने तब भारतीय खिलाड़‍ियों से मुलाकात की। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर