नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने वो समय याद किया जब सौरव गांगुली के नेतृत्व में ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा हुआ करता था। युवराज ने याद किया कि पूरी टीम मिलकर कप्तान की जमकर खिंचाई करती थी और इसका प्रमुख कारण था गांगुली का ड्रेसिंग सेंस। युवराज ने इंस्टाग्राम लाइव पर खुलासा किया कि मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष अपने खेलने वाले दिनों में पहनावे पर बहुत कम प्रयास करते थे। युवी ने बताया कि गांगुली को उनके पहनावे के बारे में साथियों ने कई बार टोका, लेकिन दादा ने कभी अजीब कपड़े पहनने से परहेज नहीं किया।
पूर्व ऑलराउंडर के मुताबिक एक भारतीय कप्तान को अपने आप को सबसे बेहतर तरीके से प्रस्तुत करना चाहिए यानी वह बहुत अच्छे से कपड़े पहने, लेकिन गांगुली ने कभी युवी की सलाह पर ध्यान नहीं दिया। युवराज ने कहा, 'हम कभी दादा से खुश नहीं हुए। वह भारतीय कप्तान थे। कितना बड़ा नाम था। मैं हमेशा बोलता था, दादा प्लीज, आप भारतीय कप्तान हो, इस तरह का पहनावा अच्छा नहीं। मगर दादा हमेशा बोलते थे, अरे ठीक तो है, इससे क्या फर्क पड़ता है।'
गांगुली पसंदीदा कप्तान
वैसे, युवराज सिंह ने सौरव गांगुली को अपना सर्वश्रेष्ठ कप्तान करार दिया। सिंह ने कहा कि दादा ने हमेशा करियर के दौरान उनका समर्थन किया। युवराज ने कहा कि दादा हमेशा युवाओं को तराशने का काम करते थे और अगर खिलाड़ी फॉर्म में नहीं हो तो उसका समर्थन करते थे। जब युवराज सिंह ने संन्यास की घोषणा की थी तो सौरव गांगुली ने उनके बारे में काफी अच्छी बातें कही थीं।
युवराज सिंह ने 40 टेस्ट, 58 टी20 इंटरनेशनल और 304 वनडे में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। अपने स्वर्णिम करियर में युवी ने 2011 विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीता। भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में 2011 विश्व कप खिताब जीता था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल