नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैक क्रॉले ने काफी प्रभावित किया है। क्रॉले ने पाकिस्तान के खिलाफ साउथैम्प्टन में जारी तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 267 रन की धमाकेदार पारी खेली। बेन स्टोक्स निजी कारणों से न्यूजीलैंड लौटे, जिसकी वजह से क्रॉले को तीसरा टेस्ट खेलने को मिला। 22 साल के बल्लेबाज ने नंबर-3 पर आकर 367 गेंदों में 267 रन की मैराथन पारी खेली और इतिहास रचते हुए टीम में अपनी नियमित जगह की दावेदारी पेश की।
सौरव गांगुली का मानना है कि इंग्लैंड को क्रॉले के अलावा तीसरे नंबर के लिए किसी और पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। बीसीसीआई अध्यक्ष ने साथ ही कहा कि वह जैक क्रॉले को क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलते हुए देखना चाहते हैं। सौरव गांगुली ने ट्वीट किया, 'इंग्लैंड को तीसरे नंबर के लिए क्रॉले के रूप में शानदार विकल्प मिला। क्लास खिलाड़ी नजर आया। उम्मीद है कि जल्द ही सभी प्रारूपों में नियमित रूप से खेलते हुए नजर आए।'
अपने करियर के आठवें टेस्ट में क्रॉले ने बटलर के साथ इंग्लैंड के लिए पांचवें विकेट की रिकॉर्ड 359 रन की साझेदारी की। बटलर ने इस दौरान अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 152 रन बनाए। क्रॉले ने अपनी पारी के दौरान रिवर्स स्वीप से लेकर कई आकर्षक शॉट्स खेले और दिग्गजों को भी अपना मुरीद बनाया।
जैक क्रॉले ने अपनी धाकड़ पारी के दौरान कई कीर्तिमान बनाए। वह डेब्यू दोहरा शतक जमाने वाले इंग्लैंड के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने।
बहरहाल, सौरव गांगुली ने कहा कि भारत अगले साल टी20 विश्व कप और फिर 2023 में वनडे विश्व कप की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। गांगुली ने सहायक ईकाईयों को एक ई-मेल के जरिये कहा, 'बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट टीम फ्यूचर टूर प्रोग्राम्स को पूरा करना जारी रखेंगे। भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम इस साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी और लौटने के बाद वह अगले साल फरवरी में इंग्लैंड की मेजबानी करेगी। इसके बाद अप्रैल 2021 में आईपीएल का आयोजन होगा।'
जहां तक भारत के घरेलू क्रिकेट की बात है तो गांगुली ने कहा कि बोर्ड सभी पहलुओं पर ध्यान दे रहा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा, 'बीसीसीआई अपने पूरे प्रयास कर रहा है कि घरेलू क्रिकेट का कार्यक्रम दोबारा शुरू कर सके। जब स्थितियां पक्ष में होंगी तो इसे दोबारा शुरू किया जाएगा। बीसीसीआई के लिए घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा महत्वपूर्ण है और हम सभी पहलुओं पर नजर बनाए हुए हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल