श्रीकांत ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को बताया 'बॉर्न लीडर', दिया टीम इंडिया को ये गुर सिखाने का श्रेय 

Sourav Ganguly is a born leader says K Srikkanth: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आरंभिक बल्लेबाज के श्रीकांत ने सौरव गांगुली की जमकर तारीफ की है।

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly 

मुंबई: टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने सौरव गांगुली की तुलना वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी क्लाइव लॉयड से करते हुए मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष को बॉर्न लीडर करार दिया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को विदेशी सरजमीं पर जीत हासिल करने के लिए प्रेरित किया था। 
श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स के तमिल शो के दौरान कहा, 'गांगुली काफी सक्रिय थे। वह ऐसे खिलाड़ी थे जो टीम संयोजन बनाने की क्षमता रखते थे। जैसे 1976 में क्लाइव लॉयड ने वेस्टइंडीज टीम के लिये विजयी संयोजन बनाया था। सौरव ने सही टीम को एक साथ रखा और फिर उन्हें प्रेरित किया।' पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'इसलिये गांगुली बहुत सफल कप्तान थे, विदेशी सरजमीं पर भी। उन्होंने विदेशों में जीतना शुरू किया। गांगुली में यह काबिलियत जन्मजात थी।'

वहीं इसी शो में पूर्व भारतीय स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने श्रीकांत की कप्तानी के तरीके की प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि उनमें लंबे समय तक राष्ट्रीय टीम की अगुआई करने की क्षमता थी। शिवरामकृष्णन ने कहा, 'चीका (श्रीकांत) बहुत आक्रामक कप्तान थे। उन्होंने काफी नतीजे भी दिलाये। वह काफी सक्रिय थे।'

श्रीकांत को 1989 में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था और उन्हीं की कप्तानी में सचिन तेंदुलकर ने अपना पदार्पण किया था। वह 1990 में पाकिस्तान दौरे पर भी भारतीय टीम की कमान संभाले थे लेकिन बल्लेबाजी में असफलताओं के कारण वह टीम से बाहर हो गये। 

शिवरामकृष्णन ने कहा, 'सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी ने चीका की कप्तानी में पदार्पण किया। चीका ने इतनी छोटी उम्र में सचिन तेंदुलकर को प्रोत्साहित किया जिससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा और वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बना।' उन्होंने कहा, 'हमने कई प्रेरणादायी कप्तान देखे, लेकिन मुझे हमेशा लगता है कि चीका और कप्तानी कर सकते थे।'


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर