Ind vs Ban: सौरव गांगुली क्यों बोले, 'कोहली डे-नाइट टेस्ट में दर्शकों की भीड़ देख खुश हो जाएंगे'

क्रिकेट
Updated Nov 18, 2019 | 10:52 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Day-night Test: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कहना है कि कप्तान विराट कोहली डे-नाइट टेस्ट मैच में दर्शकों की भीड़ देखकर खुश हो जाएंगे।

ganguly kohli
विराट कोहली और सौरव गांगुली (फाइल फोटो)  |  तस्वीर साभार: IANS

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश की टीमें शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपने पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में भिड़ेंगी। यह भारत में खेला जाने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट होगा। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद भारत में डे-नाइट टेस्ट मैच के आयोजन का विचार पेश किया था जिससे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी सहमत नजर आए। इस मैच में भारी तादाद में दर्शकों के स्टेडियम पहुंचने की उम्मीद है। शुरुआती तीन दिनों के टिकट बिक चुके हैं। पहले डे-नाइट टेस्ट के आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले गांगुली का कहना है कि कोहली स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ देखकर खुश हो जाएंगे।

गांगुली ने रविवार को कहा कि खेल के पारंपरिक प्रारूप (टेस्ट क्रिकेट) में दिलचस्पी बढ़ाने के लिए कायाकल्प की आवश्यकता है। पिछले महीने बीसीसीआई अध्यक्ष बने गांगुली ने कहा, 'यह दुनिया भर में हो रहा है। कहीं से इसे शुरू करना ही था। भारत क्रिकेट के मामले में सबसे बड़ा देश है। मुझे लगता है कि यह बदलाव जरूरी है।' उन्होंने कहा, 'हमारे पास दर्शकों को मैदान में लाने की चुनौती है। दुनिया के किसी भी कोने में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का स्टेडियम खचाखच भर जाएगा। आप जैसे ही घोषणा करेंगे दर्शक पहुंच जाएंगे।'

उन्होंने आगे कहा, 'यह (डे-नाइट टेस्ट) अधिक चुनौतीपूर्ण है। मैं इस बात को लेकर संतुष्ट हूं की पहले तीन दिन के 65,000 टिकट बिक गए हैं।' गांगुली ने ईडन गार्डन्स में आधिकारिक गुलाबी गेंद टेस्ट मैच के शुभंकर पिंकू-टिंकू का अनावरण करते हुए कहा, 'कोहली एक महान खिलाड़ी है और उन्हें दर्शकों से भरे स्टेडियम में खेलना चाहिए। जब ​​वह पहले दिन बल्लेबाजी करने के लिए बाहर निकलेंगे तो दर्शकों की भीड़ देखकर खुश हो जाएंगे। आप ईडन के माहौल को पसंद करेंगे इसलिए यहां आकर देखें।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर