25 साल बाद बेलुर मठ पहुंचे बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली, मदद के लिए इतना चावल किया दान

Sourav Ganguly donates rice for needy: टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये जानकारी दी कि उन्‍होंने बेलुर मठ की यात्रा की। गांगुली पहले ही मोटी राशि दान कर चुके हैं।

sourav ganguly visits belur math
सौरव गांगुली ने बेलुर मठ की यात्रा की 
मुख्य बातें
  • गांगुली ने 25 साल बाद बेलुर मठ की यात्रा की
  • गांगुली ने जरुरतमंदों के लिए 2000 किग्रा चावल दान किए
  • गांगुली पहले भी 50 लाख रुपए का दान कर चुके हैं

कोलकाता:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को रामकृष्‍ण मिशन के हेडक्‍वार्टर बेलुर मठ की यात्रा की, जहां उन्‍होंने कोरोनावायरस महामारी के चलते मदद के लिए जरुरतमंदों को 2000 किग्रा चावल दान किए। गांगुली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, '25 साल बाद बेलुर मठ की यात्रा की। जरुरतमंदों के लिए 2000 किग्रा चावल दान किए।'

सफेद टी-शर्ट और जींस पहने पूर्व भारतीय कप्‍तान ने चेहरे पर काला मास्‍क लगा रखा था। उन्‍होंने गोल्‍फ कार्ट पर भिक्षुओं के साथ रामकृष्‍ण मिशन हेडक्‍वार्टर की यात्रा की। सौरव गांगुली ने व्यक्तिगत तौर पर बंगाल में लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 50 लाख रुपये की कीमत के चावल गरीबों को दान करने की घोषणा पहले ही कर दी थी। देश में अब तक कोरोनावायरस के 1700 से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं और 50 से ज्‍यादा लोगों की जान जा चुकी है।

बीसीसीआई ने खोला खजाना

दुनिया के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए अपना खजाना खोलते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गठित केयर्स फंड में 51 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया। बीसीसीआई द्वारा इस संबंध में जारी प्रेस रिलीज में कहा, बोर्ड के अध्यक्ष अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, बीसीसीआई के अन्य अधिकारियों और राज्य क्रिकेट संघों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 51 करोड़ रुपये दान करने का फैसला किया है। जिससे कि देश की आपदा का सामना करने की क्षमता में इजाफा हो सके और देशवासियों को कोरोना वायरस( कोविड 19) के प्रकोप से बचाया जा सके। 

रिलीज में आगे कहा गया, कोरोना वायरस की वजह से उत्पन्न स्थिति से लड़ना देश के लिए लड़ना पहली प्राथमिकता है। ऐसे में बीसीसीआई परीक्षा की इस घड़ी में हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। बीसीसीआई प्रधानमंत्री की पहल पीएम केयर्स फंड में 51 करोड़ रुपये की राशि दान देने का फासला किया है जिसका प्राथमिक उद्देश्य आपातकालीन स्थिति से निपटना है।

क्रिकेटर्स ने भी किया दान

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख, सुरेश रैना ने 52 लाख रुपए दान किए। भारत के कई क्रिकेटर्स ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए दान किया है। रोहित शर्मा ने 80 लाख, अजिंक्‍य रहाणे ने 10 लाख रुपए दान किए। कई क्रिकेट राज्‍य संघों ने भी दान देकर कोरोनावायरस प्रभावित लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर