इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए द. अफ्रीकी टीम का ऐलान, दिग्गज की वापसी 

क्रिकेट
भाषा
Updated Nov 07, 2020 | 01:56 IST

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए 24 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। सीरीज जैव सुरक्षित माहौल में खेली जाएगी।

SA vs ENG
द. अफ्रीका बनाम इंग्लैंड  
मुख्य बातें
  • द. अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान
  • 27 नवंबर को होगा टी20 सीरीज का आगाज
  • क्विटन डिकॉक संभालेंगे द. अफ्रीकी टीम की कमान

जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला के लिए कप्तान क्विंटन डिकॉक के नेतृत्व में 24 सदस्यीय टीम की घोषणा की है जिसमें तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और जूनियर डाला की वापसी हुई है। रबाडा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला से पहले चोटिल हो गये थे जबकि डाला मार्च 2019 के बाद पहली बार टीम में शामिल किये गये हैं।

तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय मैचों की इस श्रृंखला के लिए टीम में पहली बार तेज गेंदबाज ग्लेंटन स्टुअरमैन को भी शामिल किया गया है जबकि अनुभवी डेल स्टेन को मौका नहीं मिला है।

27 नवंबर को होगा सीरीज का आगाज
श्रृंखला की शुरूआत 27 नवंबर को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से होगी। बाकी के दो मुकाबले 29 नवंबर और एक दिसंबर को खेले जाएंगे। एकदिवसीय श्रृंखला के मैच चार, छह और नौ दिसंबर को खेले जाएंगे। कोविड-19 के कारण इसे जैव सुरक्षित माहौल मे खेला जाएगा।

इस साल मार्च में ऑस्टेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के बाद दक्षिण अफ्रीका की यह पहली श्रृंखला है। टीम इसके बाद भारत दौरे पर आयी थी लेकिन पहला मैच बारिश की भेट चढ़ने के बाद श्रृंखला को रद्द कर दिया गया था।

भारत दौरे पर आई टीम में एक बदलाव 
स्टेन को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी वाली और भारत दौरे पर आयी टीम के सभी खिलाड़ियों का इंग्लैंड श्रृंखला के लिए चयन हुआ है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा, 'टीम के लिए यह अहम सत्र है क्योंकि अगले साल आईसीसी टी20 विश्व कप है।' उन्होंने कहा, 'मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि खासकर टी20 श्रृंखला रोमांचक होगी।' टीम में फॉफ डुप्लेसी और डेविड मिलर जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं।

टीम इस प्रकार है:
क्विंटन डिकॉक (कप्तान), तेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, फॉफ डुप्लेसी, ब्योर्न फोर्टुइन, बेयूरन हेंड्रिक, रीजा हेंड्रिक, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, जानमैन मालन, डेविड मिलर, लुंगी नगिडी, एनरिच नोर्जे, एंडिले पेहलुख्वायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, लुथो सिपामला, जॉन-जॉन स्मट्स, ग्लेंटन स्टुअरमैन, पाइट वैन बिलजोन, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर