नई दिल्ली: South Africa vs Pakistan, 2nd Odi, Match Highlights: फखर जमान (193) की उम्दा पारी के बावजूद पाकिस्तान को रविवार को दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 17 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी के आमंत्रण को स्वीकार करके निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 341 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 324 रन बना सकी।
इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे बुधवार को सेंचुरियन में खेला जाएगा। याद दिला दें कि पाकिस्तान ने पहला वनडे तीन विकेट से जीता था।
342 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पारी में पूरे समय ओपनर फखर जमान ही छाए रहे। मेहमान टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। टीम का स्कोर जब 7 रन था तब लुंगी एनगिडी ने इमाम उल हक (5) को मार्करम के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद जमान ने कप्तान बाबर आजम (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। एनरिच नोर्जे ने आजम को बावुमा के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।
इसके बाद एनरिच नोर्जे के सामने पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर ने सरेंडर कर दिया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने मोहम्मद रिजवान को खाता भी नहीं खोलने दिया और क्लासेन के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद नोर्जे ने दानिश अजीज (9) को विकेटकीपर डी कॉक के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्तान को चौथा झटका दिया।
पाकिस्तान की टीम तू चल मैं आया वाली कहावत को सार्थक कर रही थी जबकि एक छोर से बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमान उसे जीत दिलाने के लिए अपना पूरा जोर लगा रहे थे। फखर जमान मैदान के चारों कोनों में गेंद को बाउंड्री पार भेज रहे थे। इस बीच शादाब खान (13) को तबरेज शम्सी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। पाकिस्तान की टीम 120/5 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी। फिर जमान ने आसिफ अली (19) के साथ छठें विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की। अली को फेहलुकवायो ने मार्करम के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।
फहीम अशरफ (11) को फेहलुकवायो ने कॉक के हाथों कैच आउट कराकर अपना दूसरा शिकार किया। यहां से फखर जमान ने शाहीन शाह अफरीदी (5) के साथ 8वें विकेट के लिए 68 रन जोड़े। फिर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मोहम्मद हसनैन (12) के साथ 39 जोड़कर पाकिस्तान को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। जमान आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। उन्हें एडेन मार्करम ने रनआउट किया। फखर जमान ने 155 गेंदों में 18 चौके और 10 छक्के की मदद से 193 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 324 रन बना सकी और मुकाबला हार गई।
इससे पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित दक्षिण अफ्रीका ने विशाल स्कोर बनाया। क्विंटन डी कॉक (80) और एडेन मार्करम (39) ने 55 रन की साझेदारी करके टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। फहीम अशरफ ने मार्करम को आसिफ अली के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। यहां से कॉक ने कप्तान टेंबा बावुमा (92) के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 रन की शतकीय साझेदारी की। हैरिस राउफ ने कॉक को क्लीन बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 86 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 80 रन बनाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल