ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीकी टीम को लगा तगड़ा झटका, कप्तान तेम्बा बावुमा इंग्लैंड दौरे से बाहर

क्रिकेट
भाषा
Updated Jun 29, 2022 | 18:39 IST

Temba Bavuma Ruled Out of England Tour: दक्षिण अफ्रीक क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे से पर तगड़ा झटका लगा है। कप्तान तेम्बा बावुमा दौरे से बाहर हो गए हैं।

Temba Bavuma
तेम्बा बावुमा (फाइल फोटो) 
मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीका का इंग्लैंड दौरा
  • 19 जुलाई को होगा पहला वनडे
  • दौरे से बाहर हुए कप्तान बावुमा

केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज और सीमित ओवरों की टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा बाईं कोहनी में चोट के कारण बुधवार को इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए। बावुमा इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय के अलावा तीन टेस्ट की श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। वह आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच भी नहीं खेल पाएंगे। बावुमा इस महीने भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान चोटिल हुए थे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के अनुसार उन्हें चोट से उबरने में आठ हफ्ते का समय लगेगा। 

बावुमा की जगह केशव महाराज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कप्तान जबकि डेविड मिलकर टी20 कप्तान की भूमिका निभाएंगे। डीन एल्गर दक्षिण अफ्रीका के नियमित टेस्ट कप्तान हैं लेकिन बावुमा टेस्ट टीम में शीर्ष क्रम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं। सीएसए ने 32 साल के बल्लेबाज रिली रोसोयु की टी20 टीम में वापसी कराई है। वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से पिछली बार 2016 में खेले थे लेकिन इसके बाद इंग्लैंड की काउंटी टीम हैंपशर से जुड़ गए थे। 

यह भी पढ़ें: तेम्बा बावुमा पांचवें टी20 से हुए बाहर, जानिए दक्षिण अफ्रीका को क्यों बदलना पड़ा कप्तान

तेज गेंदबाज कागिसो रबादा को एकदिवसीय मुकाबलों से आराम दिया गया है लेकिन वह टी20 और टेस्ट टीम में शामिल हैं। युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जे टी20 टीम में नया चेहरा होंगे। दौरे की शुरुआत 19 जुलाई को होगी और पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय डरहम में खेला जाएगा। टेस्ट श्रृंखला अगस्त-सितंबर में होगी। टेस्ट मैच लार्ड्स, ओल्ड ट्रेफर्ड और द ओवल में खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के खिलाफ 3-0 से वनडे सीरीज जीतने के बाद बोले तेम्बा बावुमा, 'हमारा मिशन हुआ पूरा'
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर