टी20 विश्व कप 2021 में पांच सुपर-12 राउंड मुकाबले खेले जा चुके हैं और आज छठे मैच में दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज की टक्कर होगी। दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपने दूसरे मैच में मैदान पर उतरेंगी।
T20 World Cup 2021: दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्कोर और अपडेट्स
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने विश्व कप में हार के साथ अपने अभियान का आगाज किया था। दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से धूल चटाई थी जबकि डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। ऐसे में दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेंगी।
South Africa vs West Indies Live Score
कब खेला जाएगा दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप 2021 मुकाबला? (When South Africa vs West Indies T20 World Cup 2021 Match will be played?)
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टी20 विश्व कप 2021 का मैच का 26 अक्टूबर (मंगलवार) को खेला जाएगा।
किस मैदान पर खेला जाएगा दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप मैच? (Where South Africa vs West Indies T20 World Cup 2021 Match to be played?)
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
किस समय दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप मैच शुरू होगा? (what time will South Africa vs West Indies T20 World Cup begin?)
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस 3 बजे होगा।
कौनसे चैनल पर दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप मैच का लाइव प्रसारण होगा? (Which channel will telecast South Africa vs West Indies T20 World 2021 Match in India?)
भारत बनाम पाकिस्तान मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर देख सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? ? (How to watch the live streaming of the South Africa vs West Indies T20 World 2021 Match?)
दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। ताजा जानकारी और अपडेट्स आप टाइम्स नाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टी20 विश्व कप टीम
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, डब्ल्यू मुलडर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डेर डूसन।
वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरण, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, ओबेद मैककॉय, लेंडल सिमंस, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर और अकील हुसैन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल