India vs South Africa 2nd Test Day 4: मेजबान दक्षिण अफ्रीका और मेहमान टीम इंडिया के बीच जोहानिसबर्ग में जारी दूसरा टेस्ट मैच अब दिलचस्प स्थिति में पहुंच गया है। मैच के तीसरे दिन जो परिस्थितियां बनीं उसके बाद अब सबकी नजरें आज (गुरुवार) होने वाले मैच के चौथे दिन पर टिक गई हैं जो निर्णायक दिन साबित हो सकता है। दोनों टीमें इस समय ये मैच जीतने की दावेदार बनी हुई हैं। एक तरफ जहां दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 122 रन चाहिए। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम को जीत के लिए 8 विकेट चाहिए। ऐसे में एक खिलाड़ी ऐसा है जो भारत के सामने दीवार बनकर खडा है।
मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 266 रन पर सिमट गई। जिसके साथ ही मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम को 240 रनों का लक्ष्य मिला है। अंतिम पारी में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एडेन मार्कराम (31) और कीगन पीटरसन (28) के रूप में अपने दो विकेट जरूर गंवा दिए लेकिन उसके बाद रासी वेन डर डुसेन (नाबाद 11) के साथ वो खिलाड़ी पिच पर टिक गया जो भारतीय टीम के लिए चौथे दिन सबसे बड़ी चुनौती साबित होगा, वो हैं कप्तान डीन एल्गर। (मैच के तीसरे दिन का पूरा हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें)
डीन एल्गर ने अब तक पिच पर काफी समय बिता लिया है। वो 121 गेंदों में 46 रन बनाकर पिच पर टिके हुए हैं। उनकी इस सयंमित पारी में दो चौके शामिल रहे और उनकी बल्लेबाजी के अंदाज से ये साफ नजर आया कि वो धीरे-धीरे ही सही लेकिन अपनी टीम को किसी भी हालत में जीत तक पहुंचाना चाहते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी सलाहकार जस्टिन सैमन्स ने भी दिन का खेल समाप्त होने के बाद इस ओर इशारा किया और उनको व उनकी पूरी टीम को भरोसा है कि उनका कप्तान चौथे दिन कमाल कर सकता है। सैमन्स ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘वो कड़ा प्रतिस्पर्धी है। वो प्रतिस्पर्धा पसंद करता है। टेस्ट क्रिकेट की प्रतिस्पर्धी प्रकृति उसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित करती है। उसकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी। किसी का एक छोर पर टिके रहना बेहद अहम होगा।’’
पिच पर टिके डीन एल्गर और रासी वेन डर डुसेन के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पास अभी तेम्बा बावुमा, विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेन और ऑलराउंडर मारको जेनसन भी बाकी हैं। अगर भारतीय टीम को चौथे दिन ये मुकाबला जीतना है तो चौथे दिन के पहले सत्र में मेजबान टीम के बल्लेबाजी क्रम को बड़ा नुकसान पहुुंचाना होगा क्योंकि अब दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 122 रन दूर है और अगर पहला सत्र उनके लिए अच्छा रहा तो भारत के हाथ से ये मैच निकल सकता है और सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल