दक्षिण अफ्रीका की सीमित ओवर क्रिकेट टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा चोटिल होकर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, स्कैन ने फ्रैक्चर का संकेत दिया है और बावुमा विशेषज्ञ से सलाह लेने के लिए जल्द से जल्द दक्षिण अफ्रीका लौट आएंगे। उनके वापसी की समयसीमा उसके बाद ही तय की जाएगी। उनकी जगह केशव महाराज को वनडे टीम की कमान सौंपी गई है। टी20 सीरी के कप्तान का ऐलान होना अभी बाकी है।
तेम्बा बावुमा गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे। दक्षिण अफ्रीका के लक्ष्य का पीछा करने के 26वें ओवर में उनके अंगूठे में चोट लग गई। गेंद को मिड-विकेट पर धकेलने के बाद, बावुमा क्षेत्ररक्षक के थ्रो से बचने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन अंगूठे पर चोट लग गई।
उन्होंने तुरंत अपना दस्ताना उतार दिया और कुछ देर तक मैदन पर मेडिकल स्टाफ ने उनके चोट को ठीक करने की कोशीश की पर हो नहीं सका। दो ओवर बाद, बावुमा ने 53 गेंदों में 38 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने मैच को 14 रनों से हार गई। तीन मैचों की सीरीज में श्रीलंका 1-0 से आगे है। दूसरा वनडे मैच शनिवार को और उसके बाद अंतिम मैच मंगलवार को होना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल