अमेरिकी अश्वेत नागरिक जॉर्ड फ्लॉयड की मौत के बाद पूरी दुनिया में 'ब्लैक लाइव्स मैटर' अभियान ने रफ्तार पकड़ ली थी। देखते-देखते क्रिकेट जगत में भी इस अभियान का समर्थन होने लगा था। खिलाड़ी घुटने के बाद झुकते हुए अभियान को अपना समर्थन देते दिखे। लेकिन अब दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ऐसा नहीं करेगी। टीम के कोच मार्क बाउचर ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान घुटने के बल नहीं झुकेंगे क्योंकि जुलाई में 3टीसी मुकाबले के दौरान वह पहले ही ब्लैक लाइव्स मैटर (बीएलएम) अभियान का समर्थन कर चुके हैं।
कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च में लागू लॉकडाउन के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलेगी जब 27 नवंबर से न्यूजीलैंड में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैचों के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों, क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ सहित प्रशासकों और कमेंटेटरों 12 जुलाई को सेंचुरियन में सॉलिडेरिटी कप के लिए ‘3टीक्रिकेट’ मैच के दौरान घुटने के बल झुके थे और इस दौरान उन्होंने बांह पर काली पट्टी बांधी थी और बीएलएम अभियान का लोगो लगाया हुआ था।
'मैंने उस खिलाड़ी से बात की जिसने अभियान को आगे बढ़ाया'
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने बाउचर के हवाले से कहा, ‘‘मैंने उस खिलाड़ी (लुंगी एनगिडी) से बात की जो हमारे ढांचे के अंदर पूरे अभियान को आगे बढ़ा रहा था। हमने जो किया, हमें जो करने की जरूरत है उसे लेकर वह काफी खुश है, विशेषकर उस (3टीसी) मैच में।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल