नई दिल्ली: कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कहर के बीच गुरुवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया और देश को इस बीमारी से लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया और तरीके भी बताए। इसके साथ ही उन्होंने आगामी रविवार को 'जनता कर्फ्यू' लागू करने के लिए भी कहा। उन्होंने अपील की, कि 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करें और कहा कि आवश्यक सेवाओं वाले लोगों को छोड़कर किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। प्रधानमंत्री के इस संबोधन के बाद खेल जगत ने उनके प्रयास को सराहा है और जमकर समर्थन किया है।
गुरुवार को कोरोना संकट पर देश के नाम पीएम के संबोधन के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए सतर्क रहिये, चौकस और जागरूक रहें। जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित निर्धारित मानदंडों का पालन करने की जरूरत है। इसके अलावा देश और दुनिया भर के उन सभी चिकित्सा पेशेवरों का विशेष उल्लेख जो कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सारे प्रयास कर रहे हैं। व्यक्तिगत स्वच्छता बनाये रखते हुए चलिये हम उनका सहयोग करते हैं।’
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी देशवासियों से प्रधानमंत्री की अपील पर ध्यान देने का अनुरोध किया। उनके अलावा शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन और हरभजन सिंह ने भी ऐसा ही कहा। शास्त्री ने ट्वीट किया, ‘चलिये अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मिलकर 22 मार्च को सुबह सात से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू लगाते हैं। हमें एक राष्ट्र के रूप में बेहद संयम दिखाने की जरूरत है।’
धवन ने लिखा, ‘हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी से 22 मार्च को घर पर रहकर जनता कर्फ्यू का पालन करने का अनुरोध किया है। आप सभी सुरक्षित रहें और ध्यान रखें।’
अश्विन ने लिखा, ‘मानो या न मानो, एक अरब लोगों की आबादी वाले हमारे देश को अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बात सुनने की जरूरत है।’
हरभजन ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुझावों से पूरी तरह सहमत हूं और मैं उन्हीं के अनुसार काम करूंगा और सभी को संदेश पहुंचाऊंगा। उम्मीद करता हूं कि सभी भारतीय ऐसा करेंगे।’
क्रिकेट जगत की इन हस्तियों के अलावा ओलंपिक खेलों के सितारे जैसे पहलवान योगेश्वर दत्त, विनेश फोगाट, बबीता फोगाट, साक्षी मलिक और हॉकी खिलाड़ी रानी ने भी मोदी के संबंधोन के बाद ट्वीट किये और उनका समर्थन किया। साथ ही इन खिलाड़ियों ने अपने फैंस से पीएम का साथ देने की अपील की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल