कोलंबोः श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर को टीम के इंग्लैंड से यहां पहुंचने के 48 घंटे बाद और भारत के खिलाफ सीमित ओवर की श्रृंखला से एक सप्ताह पहले गुरुवार को कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया।
भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। श्रीलंका की टीम अभी कड़े पृथकवास पर है और फ्लावर को उससे अलग थलग कर दिया गया है।
Grant Flower (AP)
श्रीलंका क्रिकेट ने बयान में कहा, ‘‘श्रीलंका राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर का कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘फ्लावर में इस बीमारी के हल्के लक्षण नजर आने के बाद उनका आज पीसीआर परीक्षण किया गया जो पॉजिटिव आया है।’’
बयान के अनुसार, ‘‘इसका पता चलने के तुरंत बाद फ्लावर को टीम के अन्य सदस्यों से अलग थलग कर दिया गया जो कि इंग्लैंड से लौटने के बाद पृथकवास पर हैं।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल