श्रीलंका ने गुरुवार को यहां गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 187 रनों से हरा दिया। मैच के हीरो रहे रमेश मेंडिस ने पांच विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई और अपने करियर के तीसरे टेस्ट में धमाल मचाकर वो श्रीलंका के नए स्टार बन गए हैं। वेस्टइंडीज ने 52/6 से आगे पांचवे दिन की शुरुआत करते हुए बल्लेबाज जोशुआ दा सिल्वा और नक्रमाह बोनर ने 100 रनों की साझेदारी कर, श्रीलंका को चुनौती दी।
हालांकि, लंच ब्रेक ही लसिथ एम्बुलडेनिया ने डा सिल्वा (54) को आउट कर दिया, जिसके बाद वेस्टइंडीज 118/7 पर पहुंच गया, लेकिन अब भी जीत के लिए 230 की जरूरत थी। इसके बाद आए बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल और जोमेल वारिकन श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने टिक न सकें। दोनों जल्द ही आउट हो गए।
वेस्टइंडीज की तरफ से बोनर 220 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहे। अंत में श्रीलंका ने 187 रन से जीत दर्ज करते हुए दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
श्रीलंका 386 (करुणारत्ने 147, चेज 5-83) और 191/4 पारी घोषित कर दी (करुणारत्ने 83, मैथ्यूज 69 नाबाद) ने वेस्टइंडीज को 230 (जयविक्रमा 4-40) और 160 (बोनर 68 नाबाद, रमेश मेंडिस 5-67)।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल