श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने बुधवार को सूचित किया कि एशिया कप 2021 को रद्द कर दिया गया है। ये फैसला कोविड-19 महामारी को देखते हुए लिया गया है क्योंकि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी देश इस समय महामारी से जूझ रहे हैं और टूर्नामेंट कराना जोखिम भरा हो सकता है। इसी के साथ एक बार फिर भारत और पाकिस्तान महामुकाबला देखने का फैंस का इंतजार बढ़ गया है।
हाल ही में कोरोना वायरस ने आईपीएल 2021 के बायो-बबल में सेंध लगाते हुए कई खिलाड़ियों व सपोर्ट स्टाफ को संक्रमित कर दिया था, जिसके बाद तुरंत आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। एशियाई क्रिकेट देशों में सबसे ज्यादा कोविड का कहर भारत में देखने को मिल रहा है, ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट ने टूर्नामेंट को इस बार रद्द करने का फैसला ही सही समझा।
मीडिया से मुखातिब होते हुए श्रीलंका क्रिकेट के चीफ एक्जीक्यूटिव एश्ले डी सिल्वा ने कहा, "मौजूदा हालातों को देखते हुए टूर्नामेंट (एशिया कप) खेलना इस साल जून में मुमकिन नहीं हो पाएगा।" आने वाले समय में सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों का कार्यक्रम बेहद व्यस्त है, ऐसे में एशियाई टीमों की इस टक्कर को देखने के लिए फैंस को अब 2023 विश्व कप के बाद तक इंतजार करना पड़ सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल