Asia Cup 2022: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खड़े किए हाथ, कहा- नहीं करा सकेंगे एशिया कप का आयोजन

क्रिकेट
भाषा
Updated Jul 20, 2022 | 22:33 IST

Sri Lanka Cricket (SLC) on Asia Cup 2022: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के आयोजन को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं। बोर्ड ने इस संबंध में एशियाई क्रिकेट परिषद को जानकारी दी है।

sri lanka cricket board
श्रीलंका में इन दिनों काफी उथल-पुथल है।  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • श्रीलंका में नहीं होगा एशिया कप टी20
  • श्रीलंका बोर्ड ने कहा- हालात ठीक नहीं
  • किसी और देश में आयोजन का प्रस्ताव

कराची: श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) को बुधवार को सूचित किया कि बोर्ड देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट के कारण आगामी एशिया कप टी20 टूर्नामेंट की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है। मौजूदा संकट के कारण एसएलसी ने हाल में लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के तीसरे सत्र को भी स्थगित कर दिया था।

'ऐसे हालात में मेजबानी करना सही नहीं'

एसीसी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘श्रीलंका क्रिकेट ने सूचित किया है कि उनके देश में मौजूदा राजनीतिक और आर्थिक स्थिति के कारण, विशेषकर जब विदेशी विनिमय का सवाल हो तो उनके लिए देश में छह टीमों की इस बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी करना आदर्श स्थिति नहीं है।’’

यह भी पढ़ें- WTC Points Table: श्रीलंका पर पाकिस्तान की जीत से बड़ा उलटफेर, टीम इंडिया को भी हुआ फायदा

'यूएई या अन्य देश में हो सकता है टूर्नमाेंट'

अधिकारी ने कहा कि एसएलसी अधिकारियों ने सूचित किया है कि वे टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई या किसी अन्य देश में करना चाहेंगे। अधिकारी ने कहा कि एशिया कप का आयोजन आस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अगस्त-सितंबर में होना है और ऐसे में एसीसी के अगले कुछ दिनों में घोषणा करने की संभावना है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘यूएई अंतिम वैकल्पिक स्थल नहीं है, कोई और देश भी हो सकता है, भारत भी क्योंकि एसीसी और श्रीलंका क्रिकेट को पहले प्रतियोगिता के आयोजन की अंतिम स्वीकृति के लिए एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात करनी होगी।’’

यह भी पढ़ें: शफीक की शतकीय पारी श्रीलंका पर पड़ी भारी, पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच जीता

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर