कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला करते हुए तीन क्रिकेट खिलाड़ियों धनुष्का गुणाथिलका, कुशल मेंडिस और निरोशन डिकवेला पर लगे एक साल के प्रतिबंध को समाप्त कर दिया। तीनों खिलाड़ियों पर इंग्लैंड दौरे पर बायो-बबल के उल्लंघन का दोषी पाया गया था।
प्रतिबंध हटने के बाद तीनों ही खिलाड़ी जिंबाब्वे दौरे के लिए उपलब्ध होंगे लेकिन टीम में चयन उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। तीनों खिलाड़ियों पर लगे प्रतिबंध को खत्म करने का निर्णय शुक्रवार को श्रीलंका क्रिकेट की एग्जीक्यूटिव कमिटी ने किया।
इंग्लैंड दौरे पर किया था बायो-बबल का उल्लंघन
इन तीनों खिलाड़ियों ने जून में इंग्लैंड दौरे पर बायो सिक्योर बबल के नियमों का उल्लंघन करने की बात स्वीकार कर ली थी। तीनों इंग्लैंड के डरहम में बायो-बबल से बाहर निकलकर सड़क पर घूमने निकले थे और सिगरेट पी थी। इसके बाद बोर्ड ने तीनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया था और तत्काल स्वदेश वापस भेजा था। इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने तीनों के खिलाफ रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में अनुशासनात्मक समिति का गठन करके मामले की जांच की थी।
तीनों खिलाड़ियों ने की थी प्रतिबंध खत्म करने की अपील
ऐसे में तीनों खिलाड़ियों की बैन खत्म करने की अपील का स्वीकार करते हुए बोर्ड की एग्जीक्यूटिव कमिटी ने यह निर्णय किया है। 16 जनवरी से श्रीलंका की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।
बैन हटते ही गुणाथिलका ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
बोर्ड द्वारा एक साल का प्रतिबंध हटाते ही गुणाथिलका ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने वाले गुणाथिलका ने श्रीलंका के लिए 8 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 14 पारियों में 18.68 की औसत से 299 रन बना सके। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2 अर्धशतक जड़े और उनका सर्वाधिक स्कोर 61 रन रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल