SRI LANKA vs NETHERLANDS: टी20 विश्व कप 2021 के अंतिम लीग मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने शुक्रवार को ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में लाजवाब गेंदबाजी करते हुए उन्हें टी20 विश्व कप इतिहास के दूसरे सबसे छोटे स्कोर पर समेट दिया। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने टी20 विश्व कप के इस मुकाबले में नीदरलैंड्स को महज 44 रन पर समेट दिया।
इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। उनका ये फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ। पूरी पारी में नीदरलैंड के दो ही बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके। पूरी टीम 10 ओवर के अंदर 44 रन पर पवेलियन लौट गई। श्रीलंका के लिये लाहिरू कुमारा और वाहिंदु हसरंगा ने तीन-तीन विकेट लिये। जबकि महीश थीक्षणा ने 2 विकेट और दुष्मंता चमीरा ने 1 विकेट लिया। जवाब में श्रीलंका ने 2 विकेट खोते हुए 6.6 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच 8 विकेट से जीता।
दिलचस्प बात ये है कि टी20 विश्व कप इतिहास का सबसे छोटा स्कोर भी नीदरलैंड्स की टीम ने ही बनाया था जब 7 साल पहले उनको चटगांव में टी20 विश्व कप 2014 के दौरान करारी हार मिली थी। हैरानी की बात ये है कि, तब भी विरोधी टीम श्रीलंका ही थी। यही नहीं, टी20 विश्व कप इतिहास के तीन सबसे छोटे स्कोर श्रीलंकाई गेंदबाजों के दम पर ही सामने आए।
1. नीदरलैंड्स - 39 रन पर ऑलआउट - टी20 विश्व कप 2014 - श्रीलंका के खिलाफ
2. नीदरलैंड्स - 44 रन पर ऑलआउट - टी20 विश्व कप 2021 - श्रीलंका के खिलाफ
3. न्यूजीलैंड - 60 रन पर ऑलआउट - टी20 विश्व कप 2014 - श्रीलंका के खिलाफ
4. आयरलैंड - 68 रन पर ऑलआउट - टी20 विश्व कप 2010 - वेस्टइंडीज के खिलाफ
5. हॉन्ग कॉन्ग - 69 रन पर ऑलआउट - टी20 विश्व कप 2014 - नेपाल के खिलाफ
1. तुर्की - चेक रिपब्लिक के खिलाफ - 21 रन पर ऑलआउट
2. लेसोथो - युगांडा के खिलाफ - 26 रन पर ऑलआउट
3. तुर्की - लक्जमबर्ग के खिलाफ - 28 रन पर ऑलआउट
4. तुर्की - ऑस्ट्रिया के खिलाफ - 32 रन पर ऑलआउट
5. नीदरलैंड्स - श्रीलंका के खिलाफ - 39 रन पर ऑलआउट
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल